लखनऊ: राजधानी लखनऊ की 2 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन कुल 8 नामांकन दाखिल किए गए. शहरी लोकसभा सीट से 6 जबकि मोहनलालगंज सीट से 2 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है.
लोकसभा चुनाव: लखनऊ में तीसरे दिन आठ उम्मीदवारों ने किया नामांकन - मोहनलालगंज
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में होने वाले मतदान के लिए लखनऊ में नामांकन प्रक्रिया चल रही है. शुक्रवार को इसके तीसरे दिन दो सीटों के लिए कुल 8 नामांकन दाखिल किए गए.
लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय
कलेक्ट्रेट परिसर में चल रही नामांकन प्रक्रिया तीसरे दिन भी शांतिपूर्वक रही. सुबह 11 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक यह प्रक्रिया चली. पुलिस बल व जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में नामांकन की शुरुआत हुई.