उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: लखनऊ में तीसरे दिन आठ उम्मीदवारों ने किया नामांकन

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में होने वाले मतदान के लिए लखनऊ में नामांकन प्रक्रिया चल रही है. शुक्रवार को इसके तीसरे दिन दो सीटों के लिए कुल 8 नामांकन दाखिल किए गए.

लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय

By

Published : Apr 12, 2019, 11:36 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की 2 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन कुल 8 नामांकन दाखिल किए गए. शहरी लोकसभा सीट से 6 जबकि मोहनलालगंज सीट से 2 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है.

कलेक्ट्रेट परिसर में चल रही नामांकन प्रक्रिया तीसरे दिन भी शांतिपूर्वक रही. सुबह 11 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक यह प्रक्रिया चली. पुलिस बल व जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में नामांकन की शुरुआत हुई.

लखनऊ में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी
शहरी लोकसभा सीट से साफ पार्टी के गणेश चौधरी, संजय सिंह राठौर निर्दलीय, कामरान असद नागरिक सेवा पार्टी, रमेश- ऑल इंडिया फोरम, बाबा परमहंस दास - डॉक्टर भीमराव अंबेडकर दल और अभिनंदन पाठक ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. मोहनलालगंज लोकसभा सीट से जगदीश प्रसाद गौतम- मानवतावादी पार्टी, सुशील कुमार ने आदर्श संग्राम पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details