उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज देखा जाएगा चांद, कल देशभर में मनेगी ईद - maulana khalid rashid fargari mahli

अदब की सरजमीं लखनऊ में शिया और सुन्नी मरकजी चांद कमेटी मंगलवार को ईद का चांद देखेंगी. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया दारुल उलूम फरंगी महल के अध्यक्ष और शिया मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष ईद के चांद का एलान करेंगे.

देश भर में आज देखा जाएगा ईद का चांद.

By

Published : Jun 4, 2019, 8:13 AM IST

लखनऊ:देश भर के अलग-अलग हिस्सों सहित अदब की सरजमीं लखनऊ में शिया और सुन्नी मरकजी चांद कमेटी मंगलवार को ईद का चांद देखेंगी. राजधानी के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया दारुल उलूम फरंगी महल में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ईद का चांद होने की तस्दीक करेंगे तो दूसरी तरफ शिया मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास पुराने लखनऊ के सतखंडा से ईद के चांद का एलान करेंगे.

देश भर में आज देखा जाएगा ईद का चांद.
  • हर साल की तरह इस साल भी ईद के चांद की तस्दीक होने पर ईद की तारीख का एलान होगा.
  • ईद के चांद की तस्दीक होते ही पूरे देश की तरह अदब की सरजमी लखनऊ में भी बड़े पैमाने पर ईद की नमाज की तैयारियां शुरू हो जाती हैं.
  • इसमें सभी छोटी-बड़ी मस्जिदों में ईद की नमाज बड़े पैमाने पर मुसलमान एक साथ एकजुट होकर अदा करते हैं.
  • खासतौर से लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह, टीले वाली मस्जिद और शिया समुदाय की बड़े इमामबाड़े स्थित आसिफी मस्जिद में मुसलमान इकट्ठा हो कर नमाज अदा करते हैं.

दारुल उलूम फरंगी महल में 4 जून को ईद का चांद देखे जाने का एहतिमाम किया जाएगा और चांद दिखने पर ही 5 जून को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. इसके साथ ही खालिद राशिद ने देश वासियों को इस पर्व पर मुबारकबाद पेश की है और सभी से मुल्क की तरक्की और भाईचारे की दुआ की अपील करी है.

-मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली, अध्यक्ष, मरकजी चांद कमेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details