उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Happy Eid 2022 : आज मनाए जा रहे तीन बड़े त्यौहार, चप्पे-चप्पे पर है यूपी पुलिस की नजर - ईद उल फित्र 2022

देशभर में मंगलवार को 3 बड़े त्यौहार मनाए जा रहे हैं. त्यौहारों पर लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने व किसी भी अनहोनी स्थिति से निपटने के लिए यूपी पुलिस अलर्ट मूड पर है.

मंगलवार को मनाई जाएगी ईद
मंगलवार को मनाई जाएगी ईद

By

Published : May 2, 2022, 9:26 PM IST

Updated : May 3, 2022, 6:44 AM IST

लखनऊ :देशभर में मंगलवार को 3 बड़े त्यौहार मनाए जा रहे हैं. जिनमें ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया शामिल हैं. मंगलवार को मनाए जाने वाले त्यौहारो को लेकर यूपी में कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस अलर्ट है. एडीजे लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जिलों के पुलिस कप्तानों कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया है.

आजमगढ़ में पुलिस के पहरे के बीच मनाई जाएगी ईद
आजमगढ़ जनपद में मंगलवार को ईद-उल-फितर की नमाज जिले के 571 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा की जाएगी. जिसमें 297 ईदगाह व 274 मस्जिदें शामिल हैं. त्यौहार को देखते हुए जिले भर में बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी व आरएएफ के जवान तैनात रहेगें. जिले के 132 स्थानो को संवेदनशील की कैटागरी में चिन्हिंत किया गया है.

आजमगढ़ में पुलिस के पहरे के बीच मनाई जाएगी ईद

शहर काजी की अपील, अमन चैन के साथ मनाएं ईद
देश भर में 3 मई को ईद मनाई जाएगी. ईद के पर्व को लेकर मेरठ शहर काजी ने लोगों से अमन चैन के साथ त्यौहार बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि अब तक ईदगाहों पर अधिक संख्या में पहुंचने पर ईद के त्यौहार के मौके पर खुले में भी नमाज हो जाती थी, लेकिन शासन की मंशा है कि सड़कों पर अदा न की जाए. इसलिए सभी लोगों से अपील है कि वह ईदगाह में नमाज अदा करें.

शहर काजी की अपील, अमन चैन के साथ मनाएं ईद

अमरोहा पुलिस अधीक्षक ने जारी किया वीडियो, कहा- माहौल खराब करने वालों की खैर नहीं
मंगलवार को पूरे देश में ईद का त्यौहार मनाया जाएगा. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रदेश भर की पुलिस सतर्क है. इसी क्रम में अमरोहा एसपी विनीत जायसवाल ने वीडियो जारी करके कहा है कि त्यौहार के मौके पर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि त्यौहारों को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

अपनों से बिछड़े हुए लोगों से मिलकर ईद की खुशी बांटते हैं प्रयागराज के नसीम अंसारी
माहे रमजान बड़ी बरकते और रहमते लेकर आता है. रमजान के इस पाक महीने में दीन-दुखियों की मदद करने से खास बरकत होती है. रमजान के बाद ईद का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्यौहार पर सभी अपनों से मिलकर अल्हाल से बरकत की दुआ मांगते हैं. प्रयागराज में रहने वाले नसीम अंसारी हर वर्ष ईद के पर्व पर दूसरों के साथ खुशियां बांटते हैं.

अपनों से बिछड़े हुए लोगों से मिलकर ईद की खुशी बांटते हैं प्रयागराज के नसीम अंसारी

नसीम अंसारी हर साल रमजान के महीने में उन लोगों के साथ मिलकर खुशियां मनाते हैं, जो किन्हीं कारणों से अपनों से बिछड़ गए हैं. प्रयागराज के रोशन बाग इलाके के रहने वाले नसीम अंसारी सुबह बाजार खुलने के बाद से लाउडस्पीकर लेकर बैठ जाते हैं. लाउडस्पीकर के माध्यम से वह अपनों से बिछड़े हुए लोगों की तलाश करते हैं. नसीम ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से उन्होंने हजारों बिछड़े हुए लोगों को अपनों से मिलवाया है.

महंगाई ने भीकी की सेवई की मिठास
मंगलवार को पूरे देश में ईद उल फित्र का त्यौहार मनाया जाएगा. ईद के त्यौहार पर लंबे समय के बाद एक बार फिर व्यापारियों के चेहरों पर ईद की रौनक दिखाई दी. लेकिन महंगाई की मार ने सेवई की मिठास को थोड़ा कम कर दिया है. महंगाई के मुद्दे पर ईटीवी भारत संवाददाता ने लखनऊ के मुख्य बाजार में सेवईयां खरीदने आए लोगों व दुकानदारों से बातचीत की. बातचीत के दौरान दुकानदारों को बाजार खुलने की जितनी खुशी हुई, उसके ठीक बिपरीत ग्राहक मायूस नजर आए.

महंगाई ने भीकी की सेवई की मिठास

इसे पढ़ें- वाराणसी में बनेगी कश्मीर की शॉल, अब काशी के नाम से जानी जाएगी कश्मीरी पश्मीना

Last Updated : May 3, 2022, 6:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details