लखनऊ :देशभर में मंगलवार को 3 बड़े त्यौहार मनाए जा रहे हैं. जिनमें ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया शामिल हैं. मंगलवार को मनाए जाने वाले त्यौहारो को लेकर यूपी में कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस अलर्ट है. एडीजे लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जिलों के पुलिस कप्तानों कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया है.
आजमगढ़ में पुलिस के पहरे के बीच मनाई जाएगी ईद
आजमगढ़ जनपद में मंगलवार को ईद-उल-फितर की नमाज जिले के 571 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा की जाएगी. जिसमें 297 ईदगाह व 274 मस्जिदें शामिल हैं. त्यौहार को देखते हुए जिले भर में बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी व आरएएफ के जवान तैनात रहेगें. जिले के 132 स्थानो को संवेदनशील की कैटागरी में चिन्हिंत किया गया है.
शहर काजी की अपील, अमन चैन के साथ मनाएं ईद
देश भर में 3 मई को ईद मनाई जाएगी. ईद के पर्व को लेकर मेरठ शहर काजी ने लोगों से अमन चैन के साथ त्यौहार बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि अब तक ईदगाहों पर अधिक संख्या में पहुंचने पर ईद के त्यौहार के मौके पर खुले में भी नमाज हो जाती थी, लेकिन शासन की मंशा है कि सड़कों पर अदा न की जाए. इसलिए सभी लोगों से अपील है कि वह ईदगाह में नमाज अदा करें.
अमरोहा पुलिस अधीक्षक ने जारी किया वीडियो, कहा- माहौल खराब करने वालों की खैर नहीं
मंगलवार को पूरे देश में ईद का त्यौहार मनाया जाएगा. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रदेश भर की पुलिस सतर्क है. इसी क्रम में अमरोहा एसपी विनीत जायसवाल ने वीडियो जारी करके कहा है कि त्यौहार के मौके पर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि त्यौहारों को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी.