उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कल देखा जाएगा ईद उल अजहा का चांद - बकरीद का त्योहार

मंगलवार यानी 21 जुलाई को देश भर में ईद उल अज़हा का चांद दिखाई देगा. चांद दिखने के बाद ही बकरीद के त्योहार का एलान किया जाएगा. मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल और शिया चांद कमेटी ने चांद देखने के बाद सूचित करने की अपील की है.

कल देखा जाएगा बकरीद का चांद.
कल देखा जाएगा बकरीद का चांद.

By

Published : Jul 20, 2020, 9:26 AM IST

लखनऊ:मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा पर्व यानी ईद उल अज़हा बेहद नजदीक है. ईद उल अज़हा का चांद पूरे देश में मंगलवार यानी 21 जुलाई को देखा जाएगा. चांद का दीदार होने के 10 दिन बाद यानी शुक्रवार 31 जुलाई को बकरीद त्योहार मनाया जाएगा. मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल और शिया चांद कमेटी ने लोगों से ईद उल अजहा का चांद दिखने के बाद सूचित करने की अपील की है.

चांद दिखने के बाद बकरीद की तारीख का एलान.

बकरीद की तारीख का एलान
ईद उल अज़हा यानी बकरीद का पर्व पूरे देश में मनाया जाना है. बकरीद के पर्व की तारीख हमेशा से चांद दिखने पर निर्भर करती है. इस वर्ष देश भर में बकरीद का चांद 21 जुलाई यानी मंगलवार को देखा जाएगा. मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल और इदारा ए शरिया फिरंगी महल के साथ शिया चांद कमेटी ने लोगों से चांद देखने की अपील की है.

साथ ही चांद दिखने पर कमेटी से सम्पर्क करने को कहा है. हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते कमेटियों ने लोगों से घर पर ही रहकर चांद देखकर फोन के माध्यम से सूचना देने की बात कही है. लखनऊ ऐशबाग ईदगाह से मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चांद का दीदार करेंगे.

कल देखा जाएगा बकरीद का चांद.

वहीं इदारा ए शरिया फिरंगीमहल के अध्यक्ष मुफ्ती अबुल इरफान अपने घर से ही चांद देखेंगे. कोरोना काल के चलते इस वर्ष शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास अपने घर से ही चांद दिखने पर बकरीद की तारीख का एलान करेंगे.

चांद दिखने पर 31 जुलाई को मनाया जाएगा बकरीद
मंगलवार 21 जुलाई को चांद दिखने पर शुक्रवार 31 जुलाई को बकरीद का पर्व देशभर में मनाया जाएगा. बकरीद के पर्व के चलते चांद दिखने के बाद से ही बकरा मंडी सज जाती है. गॉंव और दूर दराज इलाकों से किसान अपने भेड़, बकरे शहरों की बाजारों में लाकर अच्छे दामों में बेचते हैं. इससे किसानों को बढ़ा मुनाफा होता है. लेकिन कोरोना काल में बकरा मंडी और जानवरों की बाजारों पर असमंजस की स्थित बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details