लखनऊ: पवित्र महीना रमजान अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. इसी के साथ मुसलमानों का सबसे बड़ा पर्व ईद उल फितर अब नजदीक आ गया है. ईद के चांद को देखने का एहतिमाम आज शाम किया जाएगा. लखनऊ ईदगाह से मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, चौक के टकसाल से मुफ्ती अबुल इरफान मियां और शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास अपने घर से चांद देखने का एहतिमाम करेंगे. पाक और मुकद्दस महीने रमजान के उनत्तीस या फिर तीस दिन के बाद ईद का पर्व मनाया जाता है.
ईद का पर्व चांद की तारीख पर निर्भर करता है. रमजान के रोजे रखने के बाद सभी मुसलमान इस त्योहार को मिलजुलकर मनाते हैं. वहीं, आज हिंदुस्तान में देर शाम चांद देखने का एहतिमाम किया जाएगा. चांद नजर आने पर अगले दिन यानी सोमवार को ईद का पर्व मनाया जाएगा. चांद की तजदिक नहीं होने पर पूरे देश में यह पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा और सभी लोग सोमवार तक रोजा रखेंगे.