उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लॉकडाउन में ईद की मिठास न हो कम, जरूरतमंदों में बांटा गया राशन - लखनऊ में लॉकडाउन-3

राजधानी लखनऊ में ईद के त्योहार को देखते हुए समाज सेवी संस्थाएं और एसोसिएशन जरूरतमंदों में राशन वितरण का कार्य कर रही हैं. इस दौरान मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली लोगों से गरीब जरूरतमंदों के मदद की अपील की. उन्होंने कहा कि, लॉकडाउन के दौरान किसी भी गरीब की ईद सूनी न रहे.

हरी झंड़ी दिखाकर गाड़ी को किया गया रवाना
हरी झंड़ी दिखाकर गाड़ी को किया गया रवाना

By

Published : May 13, 2020, 3:27 AM IST

लखनऊ: राजधानी में रहमतों और इबादतों का महीना रमजान अपने आखिरी पड़ाव में है. रोजेदार एक महीने भूखे, प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत करते हैं, जिसके बाद ईद का त्यौहार आता है. लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते गरीबों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में उनकी ईद भी फीकी होती दिख रही है. जिसे देखते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने गरीबों जरूरतमंदों को ईद के लिए जरूरी सामान बांटा.

जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा सामान
मंगलवार को ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की सरपरस्ती में एसोसिएशन की ओर से सैकड़ों परिवारों को जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया. इस दौरान मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि लॉकडाउन के चलते सभी के काम बंद पड़े है. ऐसे में रोज कमाने और खाने वालों के सामने तमाम परेशानियां आ गई है. वहीं ईद का त्योहार नजदीक आ रहा है. इस त्योहार पर किसी भी गरीब की ईद सूनी न बीते, जिसको लेकर जरूरी सामान उन तक पहुंचाया जा रहा है.

500 लोगों तक पहुंचाया जाएगा किट
स्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की तरफ से जनपद में अलग-अलग हिस्सों में गरीबों के लिए गाड़ियों से ईद का सामान भेजा गया. समाजसेवी और उत्तरप्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद ने बताया कि टीम लखनऊ ने ईद किट में सेंवई, तेल, घी, ड्राई फ्रूट, शक्कर आदि खाने-पीने का जरूरी सामान लोगों तक पहुंचाया जाएगा. पहले चरण में 500 लोगों तक पहुंचाया जाएगा. मौलाना खालिद रशीद ने इस्लामिक सेंटर से झंडा दिखाकर इन गाड़ियों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में जरूरतमन्दों तक रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details