उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश भर में मनाया जा रहा ईद का त्योहार - मौलाना सैफ अब्बास ने देखा चांद

देश भर के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी ईद की मुबारकबाद का दौर शुरू हो गया है. रविवार रात चांद दिखते ही लोग एक दूसरे को बधाई देते नजर आए. सुन्नी मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ईदगाह से चांद का दीदार किया.

ईद का त्योहार
ईद का त्योहार

By

Published : May 25, 2020, 9:59 AM IST

Updated : May 25, 2020, 11:32 AM IST

लखनऊ: रविवार रात ईद का चांद देखा गया, जिसके बाद अब देश भर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. लखनऊ की शिया और सुन्नी दोनों मरकजी चांद कमेटियों ने चांद देखे जाने का ऐलान किया. शिया मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने लॉकडाउन में अपने घर से चांद को देखे जाने की तस्दीक की तो वहीं सुन्नी मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ईदगाह से चांद का दीदार किया.

ईद का त्योहार.
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा चांद देखना इस्लामी शरीयत का एक हिस्सा है. लिहाजा चांद देखकर ही रमजान की शुरुआत होती है और चांद देखकर ही ईद को मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि कल सभी लोग बेहद सादगी के साथ ईद मनाएं. किसी भी मस्जिद में कोई भी नमाज नहीं होगी. लिहाजा लोग अपने घरों में ही नमाज को अदा करें.

इसके साथ ही मौलाना ने कहा कि हर व्यक्ति अपने ईद के बजट का 50 फीसदी गरीबों को दान करें और ईद की नमाज में कोरोना से देश को मुक्ति मिले, इसकी दुआ करें. उन्होंने कहा कि मस्जिदों में तीन या चार लोग रहते हैं, वही केवल मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे. कोई भी बाहर से व्यक्ति नमाज पढ़ने मस्जिदों में नहीं जाएगा.

शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि जो सोशल गाइड लाइन लोगों के लिए जारी की गई है, उसका लोग पालन करें. ईद में किसी के भी घर न जाएं और न ही किसी को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दें. उन्होंने कहा कि सोशल नेटवर्किंग के जरिए ही लोगों को ईद की मुबारकबाद दें और फोन पर या वीडियो कॉल पर एक दूसरे को ईद मुबारक कहें.

Last Updated : May 25, 2020, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details