उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश भर में अमन-चैन से मनाया गया ईद-उल-अजहा का त्यौहार

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बकरीद के मौके पर नमाज अदा की गई. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी. इस बार सावन का आखिरी सोमवार और बकरीद दोनों एक ही दिन पड़े. इसको देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

By

Published : Aug 12, 2019, 12:58 PM IST

देश भर में मनाया गया बकरीद का त्योहार

एटा/मिर्जापुर/जौनपुर:यूपी के विभिन्न जिलों में बकरीद के मौके पर इदगाहों पर ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. इसमें एटा, मिर्जापुर और जौनपुर जिलों में हजारों लोगों ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदी की. इस मौके पर विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों को बकरीद की बधाई दी.

देश भर में मनाया गया बकरीद का त्यौहार.

एटा- ईदगाह स्थित जीटी रोड पर बकरीद के त्यौहार पर हजारों की संख्या में पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर देश की तरक्की और आपसी भाईचारा बनाए रखने की दुआ मांगी.

बकरीद के अवसर पर एटा में सुरक्षा के मद्देनजर में एक एडिशनल एसपी, 6 सीओ, 750 पुलिस के जवान, एक कंपनी पीएसी के अलावा रेडियो शाखा और रिजर्व पुलिस बल लगाया गया.

एटा के जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने ईद की बधाई देते हुए कांवड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं.

पढ़ें- अलीगढ़: ईदगाह पर अदा की गई नमाज, अमन-चैन की दुआ के लिये उठे हाथ

मिर्जापुर- ऐतिहासिक इमामबाड़ा मस्जिद में बकरीद की नमाज मौलवी ने नमाज अदा कराई.

उन्होंने नमाजियों से देश में अमन शांति के लिए दुआ की मांग की.

जनपद के शाही ईदगाह पर भी ईद-उल-अजहा के अवसर पर हजारों लोगों ने नमाज अदा किया.

लोगों ने अल्लाह से देशभर में अमन चैन के लिए दुआ की.

मिर्जापुर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नमाज अदा होने के बाद मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर उनको ईद-उल-अजहा की बधाई दी.

जौनपुर-सांसद श्याम सिंह यादव ने बकरीद की बधाई देते हुए लोगों को नजदीक आ रहे त्यौहार रक्षाबंधन की भी शुभकामनाएं दीं. बकरीद के मौके पर जिले में भी कई जगह नमाज अदा की गई और लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details