एटा/मिर्जापुर/जौनपुर:यूपी के विभिन्न जिलों में बकरीद के मौके पर इदगाहों पर ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. इसमें एटा, मिर्जापुर और जौनपुर जिलों में हजारों लोगों ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदी की. इस मौके पर विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों को बकरीद की बधाई दी.
एटा- ईदगाह स्थित जीटी रोड पर बकरीद के त्यौहार पर हजारों की संख्या में पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर देश की तरक्की और आपसी भाईचारा बनाए रखने की दुआ मांगी.
बकरीद के अवसर पर एटा में सुरक्षा के मद्देनजर में एक एडिशनल एसपी, 6 सीओ, 750 पुलिस के जवान, एक कंपनी पीएसी के अलावा रेडियो शाखा और रिजर्व पुलिस बल लगाया गया.
एटा के जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने ईद की बधाई देते हुए कांवड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं.
पढ़ें- अलीगढ़: ईदगाह पर अदा की गई नमाज, अमन-चैन की दुआ के लिये उठे हाथ