लखनऊ:कोरोना के चलते देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है. ऐसे में लोगों के सामने तमाम समस्याएं खड़ी हो रही हैं. खासकर निचले तबके के लोगों की सबसे बड़ी समस्या राशन की है. ऐसे लोगों को भूख से निजात दिलाने की सरकार लगातार कोशिशें कर रही है.
वहीं रेलवे के कूलियों और सफाईकर्मियों को भूख का एहसास न हो, इसके लिए एहसास संस्था उन्हें राशन वितरित कर रही है. शनिवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों कूलियों और सफाईकर्मियों को संस्था की तरफ से राशन उपलब्ध कराया गया.
लॉकडाउन के दौरान ट्रेनें पूरी तरह से बंद हैं. ऐसे में कुलियों को कोई काम नहीं मिल रहा है. उनके सामने पैसे की समस्या खड़ी हो गई है, जिससे परिवार पालना मुश्किल हो रहा है. कहीं से भी राशन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. यही हाल सफाईकर्मियों का भी है. कुलियों और सफाईकर्मियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए एहसास नामक संस्था ने इनकी मदद का बीड़ा उठाया.