उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : रेलवे ट्रैक के किनारे मिला कारोबारी का शव, हत्या की आशंका - लखनऊ में रेलवे लाइन पर मिला कारोबारी का शव

राजधानी लखनऊ में डालीगंज रेलवे लाइन पर एक शख्स का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है.

Lucknow
Lucknow

By

Published : Mar 11, 2023, 12:17 PM IST

लखनऊ: रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक के किनारे युवक का शव पड़ा मिला, जिसकी पहचान डालीगंज निवासी अंडा कारोबारी वकील के रूप में हुई. भाई ने पहचान कर हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया. पुलिस ने ट्रेन की चपेट में आने का अंदेशा जताकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों के मुताबिक, हसनगंज के डालीगंज निवासी मो. वकील (24) मरणासन्न हालत में डालीगंज रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला. परिजन उसे लेकर ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घरवालों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है. भाई सईद ने बताया कि उसका भाई मो. वकील अंडे बेचने की दुकान लगाता था. शुक्रवार रात वकील घर का सामान लेने की बात कहकर निकला था. थोड़ी देर बाद हाथी पार्क के सामने छत्ते वाले पुल के किनारे रेलवे ट्रैक पर लोगों ने उसको मरणासन्न हालत में देखा था. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने वकील को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इंस्पेक्टर हसनगंज अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक, रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव मिला, जिसकी पहचान डालीगंज निवासी मो. वकील के रूप में हुई. पहचान वकील के भाई ने की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्प्ष्ट हो सकेगी. उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल परिजनों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:Hapur News : संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही को सर्विस राइफल से लगी गोली, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details