लखनऊः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में वनरक्षक और वन्य जीव रक्षक सामान चयन के शारीरिक मानक एवं दक्षता परीक्षा की डेट घोषित कर दी है. आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार यह परीक्षा 20 मार्च को लखनऊ में आयोजित होगी. आयोग के सचिव अविनाश सक्सेना ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया है. इस दक्षता परीक्षा में कुल 5631 अभ्यर्थी शामिल होंगे. जी ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के स्कूल के आधार पर किया गया है. ज्ञात ही कि वनरक्षक और वन्य जीव रक्षक के पदों पर भर्ती के लिए साल 2019 में आयोग की तरफ से विज्ञापन निकाला गया था.
कनिक सहायक पद के 1381 अभ्यर्थियों को विभाग हुआ आवंटित
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ सहायक पद के लिए चयनित 1381 अभ्यर्थियों को उनके विभाग का आवंटन कर दिया है. आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई बैठक में इस संबंध में अनुमोदन प्रदान कर निर्देश जारी कर दिए गए. आयुक्त के सचिव अविनाश सक्सेना ने इसकी सूची जारी करते हुए कहा कि अभ्यर्थी यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर अपना विभाग का आवंटन देख सकते हैं.