लखनऊ: ’पूर्वाेत्तर रेलवे कन्वेंशन सेंटर (नवनिर्मित आडिटोरियम)’ गोरखपुर में महाप्रबंधक स्तर पर 67वें रेल सप्ताह वितरण समारोह-2022 का आयोजन किया गया. इस दौरान लखनऊ मंडल के 05 अधिकारियों व 15 कर्मचारियों को रेलसेवा के अंतर्गत उनके उत्कृष्ट योगदान व विशेष प्रशंसनीय कार्याें के निष्पादन के लिए पुरस्कृत किया गया.
इसके अंतर्गत पूर्वाेत्तर रेलवे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अंतरमंडलीय सर्वांगीण कार्यकुशलता शील्ड सहित विभिन्न श्रेणियों में अपने सर्वाेच्च प्रदर्शन के लिए सर्वाधिक 11 ’सर्वाेत्तम कार्य कुशलता शील्ड व ट्राफी’ पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा प्रदान की गई. इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक डाॅ. मोनिका अग्निहोत्री ने पुरस्कृत होने वाले सभी रेल कर्मियों को बधाई दी.
कहा कि आप सभी के सामूहिक प्रयास से हमने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं. रेलवे के बदलते स्वरूप एवं बहुआयामी कार्य क्षेत्र में प्रगति को देखते हुए कार्यकुशलता तथा मितव्ययता के क्षेत्र में लखनऊ मंडल पूर्वाेत्तर रेलवे ने अपना सर्वाेत्तम प्रदर्शन किया है. हम सभी रेल संचलन के क्षेत्र में नयी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए पूर्वाेत्तर रेलवे को प्रगति की नयी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.
अंतर्मंडलीय कार्यकुशलता शील्ड
1.अंतर्मंडलीय सर्वागीण कार्यकुशलता शील्ड’, लखनऊ मण्डल
2.अंतर्मंडलीयफ्यूल सेविंग कार्यकुशलता शील्ड, लखनऊ मण्डल
3. अंतर्मंडलीयसंरक्षा कार्यकुशलता शील्ड, लखनऊ मण्डल
4. अंतर्मंडलीयवाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड, लखनऊ मण्डल
5. अंतर्मंडलीयविद्युत कार्यकुशलता शील्ड, लखनऊ मण्डल
6. अंतर्मंडलीयलेखा कार्यकुशलता शील्ड, लखनऊ मण्डल
7. अंतर्मंडलीयराजभाषा कार्यकुशलता शील्ड, लखनऊ मण्डल
8. अंतर्मंडलीयभण्डार कार्यकुशलता शील्ड, लखनऊ मण्डल
9.सर्वाेत्तम व्यवस्थित स्टेशन (विशिष्ट श्रेणी), बस्ती स्टेशन
10.सर्वाेत्तम व्यवस्थित रनिंग रुम शील्ड, गोरखपुर रनिंग रूम, गोरखपुर
11.सर्वाेत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्राफी(’ए-1 एवं ए’ श्रेणी’), बस्ती स्टेशन
अधिकारियों का नामः-
1.अनूप कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/इज्जतनगर/वर्तमान में लखनऊ
(रेलवे बोर्ड स्तर पुरस्कार)
2.सत्यदेव पाठक, वरिष्ठ मंडलसिगनल व दूरसंचार इंजीनियर/लखनऊ
3. प्रगति कुमार, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक/लखनऊ/वर्तमान में मुख्यालय गोरखपुर
4.ब्रहमानन्द, सहायक मंडल इंजीनियर/लाइन/लखनऊ
5.सुधांशु कुमार वर्मन, सहायक सुरक्षा आयुक्त/लखनऊ
यह भी पढ़ें-ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी ने लगाई ऊंची छलांग, 5 सालों में 60 अरब विदेशी डॉलर का हुआ निवेश
कर्मचारियों के नाम
1.हरेराम सिंह, यातायात निरीक्षक, प्लानिंग लखनऊ
2.अरूण कुमार मिश्रा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पीवे, जरवल रोड
3.कौशल कुमार सिंह टैंक मेंटेनर/पीवे, बिसवां
4.निरंजन प्रसाद यादव, स्टेशन मास्टर/बभनान
5.सुधीर कुमार, स्टेशन मास्टर/गोमतीनगर
6.अजित कुमार तिवारी, कांटावाला -बी/जगतबेला
7.योगेंद्र प्रसाद वर्मा ईएसएम/गोण्डा
8. रितेश विशाल मुख्य चल टिकट निरीक्षक/लखनऊ जं.
9.लालजी, मुख्य खानपान निरीक्षक/लखनऊ जं.
10.प्रशांत प्रजापति, टेक्नीशियन-1 /वि(वातानुकूलित)लखनऊ जं.
11.विकास कुमार, हेल्पर/टीआरडी, बस्ती
12.के.एम.रावत लोको पायलट/माल र्क्रू लाबी/लखनऊ
13.कु. उज़मा खान वरिष्ठ लिपिक/मंरेप्र(का.) कार्यालय लखनऊ
14.ऋषि गुप्ता, लैब सहायक/मंडल चिकित्सालय/ बादशाहनगर
15.सयैद मोहम्मद शोएब आजमी कार्याधी/मंरेप्र (वा.) लखनऊ एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त/स्काउट
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप