लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है. जिसकी वजह से भारी वर्षा की संभावना कम हो गई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश मे मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है आसमान साफ है और तेज धूप निकल रही है अधिकतम और न्यूनतम पारे में वृद्धि दर्ज की जा रही है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा बादलों की आवाजाही से और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार के हवाओं के चलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान कमी दर्ज की गई है. जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है.
प्रमुख शहरों का तापमान :राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को आसमान साफ रहा. कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रही. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.