उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आने वाले साल पर भी पड़ेगा सूर्य ग्रहण का प्रभाव: ज्योतिषाचार्य उमाशंकर मिश्र - लखनऊ खबर

इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण गुरुवार की सुबह को पड़ेगा, जो भारत के साथ कई अन्य देशों में भी दिखाई देगा. ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू होता है. ऐसे में राजधानी लखनऊ के विभिन्न मंदिरों के कपाट दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिए गए हैं.

etv bharat
ज्योतिषाचार्य उमाशंकर मिश्र

By

Published : Dec 26, 2019, 5:01 AM IST

लखनऊ: इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को पड़ेगा. साल का अंतिम सूर्य ग्रहण होने की वजह से इसका महत्व ज्यादा है. ज्योतिषाचार्य उमाशंकर मिश्र ने बताया कि आने वाले नए साल पर भी इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव पड़ेगा.

भारत में दिखाई पड़ेगा ग्रहण
भारत में यह सूर्य ग्रहण दिखाई पड़ेगा. सूर्य ग्रहण सुबह 8:21 बजे लगेगा, जो करीब 11 बजे तक रहेगा. यह ग्रहण 2 घंटे से अधिक तक रहेगा, इसलिए इसका नाकारात्मक प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा.

ज्योतिषाचार्य उमाशंकर मिश्र ने सूर्य ग्रहण के बारे में दी जानकारी.

12 घंटे पहले लगेगा सूतक
गुरुवार को पड़ने वाले सूर्य ग्रहण के लेकर ज्योतिषाचार्य उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि 12 घंटे पहले सूतक लग जाएगा, जिसकी वजह से मंदिरों के कपाट बंद हो जाएंगे.

सभी राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
ज्योतिषाचार्य उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि भारत में पड़ने वाला ग्रहण खंडग्रास होगा. इस वजह से इसका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. किसी राशि पर ज्यादा होगा तो किसी राशि पर कम प्रभाव होगा. सबसे अधिक नकारात्मक प्रभाव कन्या राशि पड़ेगा और सबसे सकारात्मक प्रभाव तुला राशि पर पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले शुरू हुआ सूतक काल, भगवान के आगे लगाए गए पर्दे

सुबह 8:20 बजे शुरू होगा ग्रहण
ईटीवी भारत से बात करते हुए ज्योतिषाचार्य उमाशंकर मिश्र ने बताया कि सुबह 8:20 बजे ग्रहण का स्पर्श, 9:37 बजे चरम और मोक्ष 11:07 बजे तक होगा.

बरतनी होगी सावधानी
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि ग्रहण के दौरान सभी जातकों को सावधानी रखनी होगी. बड़े लोगों को खासतौर पर सावधानी रखनी होगी. वहीं बात अगर बुजुर्गो, बच्चों और बीमार लोगों की करें तो उनके लिए कोई भी नियम लागू नहीं होगा. उन्होंने बताया कि आने वाले नए साल पर भी साल के अंतिम सूर्य ग्रहण का प्रभाव पड़ेगा.

गर्भवती महिलाओं को रखना होगा विशेष ध्यान
उन्होंने बताया कि ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को अपना विशेष ध्यान रखना होगा. उन्हें सुरक्षा के तौर पर अपनी लंबाई से बड़े डंडे को रखना होगा. इस दौरान उन्हें कुछ खाने-पीने से भी बचने की सलाह दी गई है. अगर कुछ खाना-पीना है, तो तुलसी के पत्ते डालकर ही ग्रहण करें. इससे ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ेगा.

क्रिसमस के एक दिन बाद गुरुवार को पड़ने वाला खंडग्रास सूर्य ग्रहण काफी मायनों में महत्वपूर्ण है. क्योंकि यह साल का अंतिम खंडग्रास सूर्यग्रहण है, लिहाजा सभी राशि के जातकों को भगवान सूर्य देव और हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. इस दौरान मंत्रों का जाप करना चाहिए, इससे ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव कम हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details