लखनऊ: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया किया गया है. इसका प्रभाव मलिहाबाद तहसील क्षेत्र में देखने को मिल रहा है वही गांव के ग्रामीण भी सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं.
पूरे देश में घोषित लॉकडाउन के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना लगभग बंद हो गया है. वहीं मलिहाबाद क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों द्वारा सरकार के इस कदम के प्रति सच्ची निष्ठा सड़कों पर देखने को मिल रही है. अगर बहुत ज्यादा आवश्यक हुआ तब ही लोग घरों से निकलकर अपनी जरूरतों के लिए आ रहे हैं.
लखनऊ के मलिहाबाद में लॉकडाउन पूरी तरह से प्रभावी, दिख रहा असर
लखनऊ के मलिहाबाद में लॉकडाउन का लोगों द्वारा पालन किया जा रहा है. लोगों में जागरूकता का आलम यह है कि क्षेत्र की सड़कें सन्नाटे पर दिखा जा रहा है.
लॉकडाउन पूरी तरह से प्रभावी
कस्बे के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉकडाउन का पूरा असर दिख रहा है. क्षेत्र की पुलिस पूरी तरह से सड़कों पर मुस्तैद दिख रही है. साथ ही गांव में भ्रमण कर लोगों से लॉकडाउन का समर्थन करने की अपील कर रही है.