उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में दिखा लॉकडाउन का असर, पढ़ें खबर - कोरोनावायरस

राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन का असर साफ देखा जा रहा है. हर एक इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के 15 जिलों को 25 मार्च तक के लिए लॉकडाउन करने के आदेश दिए हैं.

effect of lock down in lucknow
दिखा लॉक डाउन का असर

By

Published : Mar 23, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 1:37 PM IST

लखनऊःप्रदेश की राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन का असर साफ देखा जा रहा है. सुबह से ही यूपी पुलिस के जवान हर चौराहे पर मुस्तैद है और हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

जानकारी देते संवाददाता.
कई जिलों को किया गया लॉकडाउनसूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के 15 जिलों को 25 मार्च तक के लिए लॉकडाउन करने के आदेश दिए हैं. राजधानी लखनऊ, बरेली, कानपुर, प्रयागराज, बनारस समेत 16 शहरों को लॉकडाउन किया गया है. राजधानी लखनऊ का है ये हालईटीवी भारत ने लखनऊ के हजरतगंज इलाके का दौरा किया. यहां पर पुलिस फोर्स मुस्तैद है. पुलिस हर एक आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग कर रही है. आईकार्ड देख रही है अगर उनके पास परिचय पत्र है तो उनको आगे भेज देते हैं वरना वापस उनको घर की तरफ मोड़ देते हैं. हर जगह बैरिकेडिंगशहर के हर इलाके में बैरिकेडिंग करा दी गई है. इसके साथ ही यहां पर पुलिस के जवान भी खड़े हैं. आम दिनों में हजरतगंज का इलाका काफी व्यस्त रहता है. यहां पर विधानभवन, लोकभवन, सिविल हॉस्पिटल और राजभवन है. इस वजह से इसको लेकर जिला और पुलिस प्रशासन दोनों अलर्ट हैं. पुलिस अधिकारी ने दिया बयानईटीवी भारत से बात करते हुए आईपीएस अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि वह सुबह 6 बजे से पुलिस टीम के साथ यहां मौजूद हैं. हर एक हरकत पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जो भी सरकार कर्मचारी ऑफिस जा रहा है उसका परिचय पत्र देखकर उसको जाने दिया जा रहा है. अन्यथा लोगों को वापस उनको घर भेजा जा रहा है.
Last Updated : Mar 23, 2020, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details