चारबाग रेलवे स्टेशन पर दिखा जनता कर्फ्यू का असर, पसरा सन्नाटा - effect of janta curfew in india
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की थी. राजधानी लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर भी इस कर्फ्यू का असर दिखा. इस दौरान किसी भी तरह की ट्रेनों की आवाजाही नहीं बंद रही.
![चारबाग रेलवे स्टेशन पर दिखा जनता कर्फ्यू का असर, पसरा सन्नाटा effect of janta curfew in lucknow](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6504695-865-6504695-1584873904909.jpg)
चारबाग रेलवे स्टेशन
लखनऊः राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशवासियों का सहयोग चाहिए इसलिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा. राजधानी लखनऊ में भी इसका असर देखने को मिला. चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. इसके साथ ही हर इलाके में पुलिस मौजूद है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के 4 जिलों में लॉक डाउन करने का आदेश दिया है. उन्होंने जनता कर्फ्यू का समय रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ाया है.
जानकारी देते संवाददाता.
Last Updated : Mar 22, 2020, 5:28 PM IST