उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में भारत बंद का दिखा मिला जुला असर - किसान आंदोलन

राजधानी लखनऊ में भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. कई जगह व्यापारियों ने किसानों के समर्थन में दुकानें बंद रखी हैं, तो वहीं बहुत सी जगहों पर दुकानें खुली भी हैं.

किसानों के समर्थन में दुकानें बंद.
किसानों के समर्थन में दुकानें बंद.

By

Published : Dec 8, 2020, 1:48 PM IST

लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को कृषि बिल के समर्थन में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. शहर के दीनदयाल मार्केट समेत अन्य बाजारों में व्यापारियों ने भारत बंद को समर्थन करते हुए दुकानें बंद रखी. तो वहीं कई क्षेत्रों में दुकानें खुली भी नजर आईं.

लखनऊ में भारत बंद को सफल बनाने के लिए लखनऊ के दीनदयाल मार्केट के व्यापारियों ने बाजारों में घूमकर व्यापारियों से सहयोग मांगा है और दुकानें बंद करने की अपील की है. राजधानी के अन्य इलाकों में भारत बंद का ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है.

किसानों के समर्थन में दुकानें बंद.

व्यापारियों ने कैमरे के सामने न आने की शर्त पर बताते हुए कहा है कि जो केंद्र सरकार ने कृषि बिल पास किया है उसको वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से किसान कृषि बिल को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को विपक्ष और किसानों ने भारत बंद का एलान किया था, जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने अपनी दुकाने बंद रखी हैं. व्यापारियों ने कहा कि सभी व्यापारी वर्ग भी किसानों के साथ हैं, हम लोगों का भी मानना है कि जो सरकार ने कृषि बिल पास किया है उसको वापस लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details