उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश स्तर पर एजुकेशनल इनोवेशन ऑफ बैंक की होगी स्थापना, जानिए क्या होगा खास - राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद

एससीईआरटी की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के नये आइडियाज का एक बैंक तैयार करेगा. नये आइडियाज के लिए शिक्षकों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत कर सम्मानित भी करने की तैयारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 11, 2023, 12:37 PM IST

लखनऊ :बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने शिक्षकों की गुणवत्ता को सुधारने के लिए एक नई पहल की है. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के नये आइडियाज का एक बैंक तैयार करेगा. इस बैंक की मदद से विभाग के सभी विद्यालयों के शिक्षकों को टॉपिक अथवा विषय को पढ़ाने के लिए नये आइडियाज मिलेंगे. शिक्षक इन आइडिया को ऑनलाइन देख सकेंगे और फिर छात्र को पढ़ाएंगे. इसके लिए प्रदेश स्तर पर एजुकेशनल इनोवेशन ऑफ बैंक की स्थापना होगी. बैंक में शामिल होने वाले नये आइडियाज के लिए शिक्षकों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत कर सम्मानित भी करने की तैयारी है.


प्रदेश स्तर पर एजुकेशनल इनोवेशन ऑफ बैंक की होगी स्थापना

एससीईआरटी निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि, 'नये आइडियाज के लिए डायट को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके लिए प्रदेश के 75 जिलों के प्रत्येक डायट को एक लाख रुपये मिलेंगे. इससे जिले में काम करने वाले प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और डायट शिक्षक अपने-अपने नये आइडियाज पेश करेंगे. इसमें वर्तमान में जो शिक्षक स्कूलों में बेहतरीन काम कर रहे हैं वह भी अपने विचारों को इस कार्यक्रम में पेश कर सकेंगे. इसमें एक ही तरह के आइडियाज में बेस्ट आइडियाज को चुना जाएगा. यह सभी आइडियाज पांच सितंबर तक परिषद कार्यालय भेजे जाएंगे. इसके साथ आइडियाज की पूरी रिपोर्ट भी शामिल होगी.'

जारी आदेश
जारी आदेश

'300 नये आइडियाज आएंगे सामने' :डॉ. सचान ने बताया कि 'प्रत्येक जिले से चार बेस्ट आइडियाज को इस बैंक में शामिल किया जाएगा. इस प्रकार प्रदेश सभी 75 डायट से कुल 300 नये आइडियाज मिलेंगे. इन आइडियाज को कैटगरी के आधार पर जांच कर उनको अलग किया जाएगा. इसके बाद फिर इन आइडिया देने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत कर सम्मानित करेंगे. परीक्षण के आधार पर जिन आइडियाज को चुना जाएगा. उन सभी को एजुकेशनल बैंक में डाला जाएगा. रिपोर्ट और वीडियो के माध्यम से यह एजुकेशनल बैंक में रखे जाएंगे. अभी एक विद्यालय में होने वाली अच्छी चीजें दूसरे स्कूलों तक नहीं पहुंच पाती हैं. एजुकेशनल बैंक से इन सभी आइडियाज को एक प्लेटफॉर्म मिलेगा, जहां से कोई भी शिक्षक इनका लाभ ले सकेगा और टीचिंग में शामिल कर छात्रों को बेहतर ढंग से पढ़ा सकेगा.'

यह भी पढ़ें : स्पोर्ट्स कोटा सीट के लिए 75% कट-ऑफ अंक असंवैधानिक: SC

ABOUT THE AUTHOR

...view details