लखनऊ : राजधानी के प्राइवेट स्कूलों में 1 अप्रैल 2023 से स्कूलों में बढ़ी हुई फीस लागू होगी. अनएडेड स्कूल एसोसिएशन ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 11.69 प्रतिशत फीस बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. स्कूल एसोसिएशन ने बीते दिनों सभी स्कूलों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर अगले सत्र से फीस बढ़ाने पर चर्चा के बाद तय किया कि सभी स्कूल 11.69 प्रतिशत अधिकतम फीस अगले सत्र में बढ़ा सकते हैं. शैक्षिक सत्र 2018-19 शासन में 5% शुल्क व 5% स्कूल खर्च के अनुपात को जोड़कर शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया था.
अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal, President of Unaided Private School Association) ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों का पिछले 12 महीने का कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 5% से अधिक रहा है. बीते महीने नवंबर का सीपीआई इंडेक्स 7% से अधिक रहा है. ऐसे में स्कूल एसोसिएशन ने 1 महीने का सीपीआई न लेकर बीते 12 महीने के सीपीआई का एवरेज निकालकर फीस बढ़ाने का निर्णय लिया है. बीते 12 महीने का जो सीपीआई इंडेक्स निकला है वह 6.69 प्रतिशत रहा है. जिसके बाद स्कूलों ने इसी के आधार पर फीस में बढ़ोतरी की है. नवंबर 2021 में सीपीआई 4.91 प्रतिशत, दिसंबर 2021 में 5.66%, जनवरी 2022 में 6.01%, फरवरी 2022 में 6.07%, मार्च 2022 में 6.95%, अप्रैल 2022 में 7.79%, मई 2022 में 7.04%, जून 2022 में 7.01%, जुलाई 2022 में 6.71%, अगस्त 2022 में 7%, सितंबर 2022 में 7.40% व अक्टूबर 2022 में 6.77% रहा है.