लखनऊ:परिषदीय विद्यालयों में स्वेटर वितरण के दौरान हुईं गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. स्वेटर की गुणवत्ता और साइज को लेकर शिकायतें मिली हैं. शिक्षा विभाग ने स्कूलों के छात्रों को उनके साइज के हिसाब से स्वेटर नहीं दिए हैं. इससे बच्चों को स्वेटर पहने में परेशानी हो रही है. हालांकि, बीएसए ऐसे स्वेटरों को बदलवाने की बात कह रहे हैं.
32 नंबर साइज के बांटे जा रहे स्वेटर
सर्दी के दस्तक देते ही शिक्षा विभाग ने जिले के बेसिक और प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर बांटने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद से ही स्वेटरों के साइज को लेकर सवाल उठने लगे हैं. आरोप है कि छात्रों की लंबाई के अनुसार स्वेटर नहीं दिए गए. कक्षा 6 से 8 तक के कई छात्रों को छोटे साइज के स्वेटर दे दिए गए हैं. प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के अनुसार कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 26, 28, 30 और 32 साइज तक के स्वेटर आते हैं. कक्षा पांच से आठ तक के बच्चों को 32, 34, 36 और 38 नंबर तक का स्वेटर आता है. ज्यादातर बच्चों को 32 नंबर साइज के ही स्वेटर दिए जा रहे हैं.