लखनऊ:खनन घोटाले को लेकर जांच कर रही ईडी को बहुजन समाज पार्टी में एमएलसी रहे मोहम्मद हाजी इकबाल को लेकर कई सबूत मिले हैं. इसके बाद अब ईडी मोहम्मद इकबाल की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है. सहारनपुर में हुए खनन घोटाले में मोहम्मद इकबाल की संलिप्तता पाई गई है.
जानकारी के तहत पूर्व एमएलसी और उनके बेटों से जुड़ी एक कंपनी के दस्तावेजों की जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि अवैध धन को गलत तरह से खनन के काम में लगाया गया था. अवैध खनन करके पूर्व एमएलसी ने 3000 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है. अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी कर रही है.
सीबीआई सहित ईडी खनन घोटाले को लेकर जांच कर रही है. इसमें कई राजनेता और आईएएस अधिकारी जांच के घेरे में हैं. बीते दिनों कई आईएएस अधिकारियों के यहां सीबीआई ने छापेमारी की थी. सीबीआई की छापेमारी के बाद से ही ईडी इन आईएएस अधिकारियों के ऊपर निगरानी रखे हुए है.
सीबीआई भी कर चुकी है कार्रवाई
इससे पहले वर्ष 2019 में सीबीआई ने एमएलसी के बेटे वाजिद अली सहित दो आईएएस अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था, जिसकी जांच चल रही है. वहीं सहारनपुर पुलिस ने 2008 में कार्रवाई करते हुए तीन आपराधिक मामलों की क्रिमिनल हिस्ट्री के तहत पूर्व एमएलसी मोहम्मद हाजी इकबाल और उनके दोनों बेटे वाजिद और जावेद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई कर चुकी है. पूर्व एमएलसी एनआरएचएम घोटाले में भी आरोपी हैं. बसपा सरकार के दौरान सीबीआई ने पूर्व एमएलसी के दोनों बेटे वाजिद और जावेद को राज्य सरकार के अधीन संचालित चीनी मिलों की बिक्री में अनियमितताएं को लेकर दर्ज मामले में आरोपी बनाया था.