लखनऊ: हजारों निवेशकों के जीवन भर की जमा पूंजी को लूटने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने आखिरकार चौथी नोटिस देने के बाद भारतीय विदेश सेवा अधिकारी आईएफएस निहारिका सिंह पेश हुईं. ईडी ने सोमवार को घंटों निहारिका सिंह से पूछताछ की. आज भी निहारिका सिंह ईडी के जोनल ऑफिस पहुंचेंगी. वहां उनसे एक बार फिर पूछताछ (ED will interrogate IFS Niharika Singh) का दौर शुरू होगा. बता दें कि इस घोटाले में इंडोनेशिया के बाली स्थित वाणिज्यिक दूतावास में तैनात निहारिका सिंह के पति अजीत सिंह मुख्य आरोपी है.
ठग कंपनी के पैसों ने निहारिका ने खरीदा आलीशान मकान: सूत्रों के मुताबिक, निवेशकों की खून पसीने की कमाई लूटकर भागी अनी बुलियन ग्रुप ऑफ कंपनीज (Anee Bullion Group of Companies 150 crore fraud case) के खिलाफ जांच कर रही ईडी की जांच में सामने आया था कि, आईएफएस निहारिका सिंह ने राजधानी लखनऊ में अपने नाम से एक मकान की रजिस्ट्री करवाई थी, विक्रेता को किया गया भुगतान अनी बुलियन ग्रुप ऑफ कंपनीज के अकाउंट्स से हुआ था.
इतना ही नहीं अनी बुलियन ग्रुप ऑफ कंपनी से आईएफएस अधिकारी के खाते में भी कई बार पैसे ट्रांसफर किए हुए थे. सूत्रों के मुताबिक, इन्ही सवालों को लेकर एजेंसी ने निहारिका सिंह से पूछताछ की थी. वह कई सवालों के जवाब देने में वो आना कानी करती रहीं, हालांकि पैसों के ट्रांसफर पर निहारिका सिंह ने एजेंसी को बताया कि वो इस कंपनी का प्रमोशन करती थीं. उसी का भुगतान उन्हें किया जाता था. सोमवार सुबह करीब 12 बजे शुरू हुई पूछताछ साढ़े सात बजे तक चली. आज भी निहारिका से एजेंसी पूछताछ करेगी.