उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गायत्री प्रसाद प्रजापति से ED आज करेगा पूछताछ, 7 दिन की कस्टडी रिमांड

समाजवादी पार्टी सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति से प्रवर्तन निदेशालय(ED) की टीम पूछताछ करेगी. ईडी को एमपी एमएलए कोर्ट(MP-MLA COURT) ने पूछताछ के लिए 7 दिन की रिमांड मंजूर की है.

गायत्री प्रसाद प्रजापति से ED आज करेगा पूछताछ
गायत्री प्रसाद प्रजापति से ED आज करेगा पूछताछ

By

Published : Feb 11, 2021, 10:06 AM IST

लखनऊ: सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति से प्रवर्तन निदेशालय की टीम को पूछताछ के लिए एमपी एमएलए कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड मंजूर की है. आज से ईडी की टीम गायत्री प्रजापति को कस्टडी रिमांड पर लेकर उनकी चल अचल संपत्ति के साथ फतेहपुर में अवैध खनन को लेकर भी पूछताछ करेगी. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने 30 दिसंबर को गायत्री के साथ ठिकानों पर छापेमारी करके 100 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए थे, जिनमें 44 से ज्यादा संपत्तियां उनके परिवार के नाम ही खरीदी गई थी. इस मामले पर भी ईडी की टीम पूछताछ कर सकती है.

गायत्री प्रसाद प्रजापति से आज ईडी करेगी पूछताछ

कोर्ट से स्वीकृति मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज से 7 दिनों तक गायत्री प्रसाद प्रजापति को कस्टडी रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ शुरू करेगी. सपा शासनकाल में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति ने फतेहपुर में खनन को लेकर कई स्वीकृति दी थी, जिसके जरिए बड़ा घोटाला किया गया. वहीं इसके साथ ही परिवार और करीबी रिश्तेदारों के नाम खरीदी गई. बेनामी संपत्तियों को लेकर भी ईडी की टीम पूछताछ कर सकती है.


बढ़ेंगी गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें

पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति इन दिनों लखनऊ की जेल में बंद हैं. आज उनसे ईडी की टीम पूछताछ करेगी. ईडी ने 30 दिसंबर 2020 को गायत्री के सात ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 100 से अधिक संपत्तियों का पता चला था. पिछले दिनों विजिलेंस की टीम ने भी उन पर आय से 6 गुना अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया था. इन मामलों को लेकर गायत्री प्रसाद प्रजापति पर एक के बाद एक मुकदमे दर्ज होते गए, जिसके चलते उनके ऊपर सीबीआई, ईडी और विजिलेंस की जांच चल रही है .अब फिर से ईडी के द्वारा पूछताछ होगी, जिसके बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details