उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खनन घोटाला मामला: IAS अभय और विवेक से दोबारा पूछताछ करेगी ED - अधिकारियों से ईडी करेगी पूछताछ

खनन घोटाला को लेकर ईडी आईएएस अधिकारी अभय और विवेक से दोबारा पूछताछ करेगी. दरअसल, वर्ष 2013 और 2016 के बीच उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में एक साथ किए गए खनन घोटाले को लेकर जहां सीबीआई जांच कर रही है, वहीं दूसरी ओर ईडी इस पूरे मामले की छानबिन में लगी हुई है. बीते दिनों कई आईएएस अधिकारियों की संलिप्तता सामने आने के बाद ईडी ने उनको बुलाकर पूछताछ किया था.

etv bharat
लखनऊ: खनन घोटाला मामले में ईडी करेगी अधिकारियों से दोबारा पूछताछ

By

Published : Feb 28, 2020, 10:56 AM IST

लखनऊ: खनन घोटाले को लेकर एक तरफ जहां सीबीआई जांच कर रही है, वहीं दूसरी तरफ ईडी मामले में तत्कालीन अधिकारियों से लगातार पूछताछ कर रही है. दरअसल, खनन घोटाले को लेकर आईएएस अधिकारी अभय और विवेक से, इससे पहले भी खनन पट्टे के आवंटन और नवीनीकरण को लेकर ईडी ने पूछताछ किया था.

खनन घोटाला मामले में सीबीआई ने पाया है कई अधिकारियों को दोषी
पहले के पूछताछ के दौरान ईडी ने दोनों अधिकारियों से देवरिया और फतेहपुर में खनन से संबंधित दस्तावेज मांगे थे. इन दस्तावेजों की जांच के बाद ईडी को कई नई जानकारियां मिली हैं. जिसके संदर्भ में ईडी दोनों अधिकारियों से पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाएगी.

आप को बता दें, कि खनन घोटाले के दौरान विवेक देवरिया के जिलाधिकारी थे, वही अभय सिंह फतेहपुर के जिलाधिकारी थे. जिलाधिकारी रहते हुए खनन के पट्टे में अनियमितताएं बरती गई हैं. जिसके बाद सीबीआई ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

अभय और विवेक के साथ-साथ कई अन्य आईएएस अधिकारी और समाजवादी पार्टी के नेताओं को खनन घोटाले में आरोपी बनाया गया है. उन सबसे भी ईडी ने पूछताछ किया था. वहीं पिछले दिनों सीबीआई ने कई अधिकारियों के यहां खनन घोटाले को लेकर छापेमारी की थी. और कई दस्तावेज और नकदी बरामद किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details