लखनऊ: खनन घोटाले को लेकर एक तरफ जहां सीबीआई जांच कर रही है, वहीं दूसरी तरफ ईडी मामले में तत्कालीन अधिकारियों से लगातार पूछताछ कर रही है. दरअसल, खनन घोटाले को लेकर आईएएस अधिकारी अभय और विवेक से, इससे पहले भी खनन पट्टे के आवंटन और नवीनीकरण को लेकर ईडी ने पूछताछ किया था.
खनन घोटाला मामले में सीबीआई ने पाया है कई अधिकारियों को दोषी
पहले के पूछताछ के दौरान ईडी ने दोनों अधिकारियों से देवरिया और फतेहपुर में खनन से संबंधित दस्तावेज मांगे थे. इन दस्तावेजों की जांच के बाद ईडी को कई नई जानकारियां मिली हैं. जिसके संदर्भ में ईडी दोनों अधिकारियों से पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाएगी.