लखनऊ : सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने वाले गायत्री प्रजापति के कंपनी के मैनेजर रहे ब्रजभवन चौबे को ईडी ने तलब किया है. 12 अक्टूबर को ब्रजभवन चौबे लखनऊ स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचेंगे. जहां ईडी ब्रजभवन चौबे का बयान दर्ज कराएगी. समाजवादी पार्टी सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की अवैध संपत्ति व अवैध तरह से अर्जित किए गए धन के संदर्भ में ईडी जांच कर रही है.
अवैध संपत्ति के सबूत उपलब्ध कराने का किया था दावा
दरअसल, गायत्री प्रसाद प्रजापति की कंपनी के पूर्व मैनेजर बृज भवन चौबे ने प्रवर्तन निदेशालय को पत्र भेजकर सरकारी गवाह बनाने की इच्छा जताई थी. बृजभवन का कहना था कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने अवैध खनन में कई करोड़ की बेनामी संपत्तियां बनाई हैं. सरकारी गवाह बनकर वह गायत्री की सारी बेनामी संपत्तियों का ब्यौरा देना चाहते हैं. जिसके बाद ईडी ने उनके बयान दर्ज करने को लेकर 12 अक्टूबर को उनको लखनऊ के प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस में बुलाया है.
ब्रजभवन ने गायत्री प्रजापति के खिलाफ दर्ज कराई थी FIR
बीते दिनों ब्रजभवन चौबे ने गोमती नगर एक्सटेंशन थाने में गायत्री प्रजापति व गायत्री प्रजापति पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं अब ब्रजभवन चौबे ने ईडी को पत्र लिखकर गायत्री प्रजापति की बेनामी संपत्ति के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही है.