बिकरू एनकाउंटर: विकास दुबे और जय वाजपेयी पर ED जल्द दर्ज करेगी FIR - कानपुर एनकाउंटर मामला
एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके सहयोगी जय वाजपेयी के खिलाफ ईडी लगातार जांच कर रही है. दोनों पर आर्थिक अपराधों के संबंध में ईडी एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है.
लखनऊ: पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अपराधी विकास दुबे और उसके सहयोगी जय वाजपेयी की अकूत संपत्ति और पैसों के लेनदेन के संदर्भ में ईडी जल्द एफआईआर दर्ज कर सकती है. दरअसल विकास दुबे और जय वाजपेयी ने कम समय में करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है, जिसको लेकर अब ईडी जय वाजपेयी पर शिकंजा कसने जा रही है. प्राथमिक जांच में ईडी को विकास दुबे और जय वाजपेयी द्वारा गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने के सबूत मिले हैं.
2 जुलाई को कानपुर में 8 पुलिस वालों की नृशंस हत्या करने के बाद विकास दुबे और उसके गुर्गे फरार हो गए थे, जिसके बाद विकास को उज्जैन में गिरफ्तार किया गया था. वहीं इसके बाद विकास दुबे को कानपुर लाते वक्त हुई मुठभेड़ में एसटीएफ ने मार गिराया था. पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि विकास दुबे के आर्थिक कार्यों को उसका सहयोगी अजय वाजपेयी संभालता है. जय वाजपेयी और विकास दुबे के पास करोड़ों की संपत्ति होने का दावा किया जा रहा है, जिसको लेकर जहां एक ओर एसआईटी जांच कर रही है तो वहीं दूसरी ओर ईडी ने भी विकास दुबे और जय वाजपेयी के बैंक खातों को खंगाला है. इन दोनों ने इतने कम समय में इतनी संपत्ति कैसे अर्जित की और इतना पैसा कहां से उनके खातों में आता था? इन सब पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ईडी जांच कर रही है. बता दें कि विकास दुबे और जय वाजपेयी के पास कानपुर से लेकर लखनऊ तक करोड़ों की संपत्ति और तमाम लग्जरी गाड़ियां हैं.
कानपुर जिले में आठ पुलिस वालों की हत्या के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत न्यायिक आयोग विकास दुबे एनकाउंटर मामले की जांच कर रहा है. वहीं शासन की ओर से गठित की गई एसआईटी भी इस पूरे मामले की जांच कर रही है, जिसे अगस्त के अंत में अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपनी है. इसके साथ ही कानपुर पुलिस भी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं अब आर्थिक अपराधों को ध्यान में रखते हुए ईडी विकास दुबे मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करेगी.