लखनऊः ईडी के विशेष जज और जिला जज दिनेश कुमार शर्मा, तृतीय ने मनी लॉंड्रिंग के एक मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं ईडी की कस्टडी रिमांड वाली अर्जी पर सुनवाई के लिए 10 फरवरी की तारीख नियत की है. ईडी ने गायत्री की 10 दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड मांगा है. 22 जनवरी को ईडी की विशेष अदालत ने इस मामले में जरिए प्रोडक्शन वारंट गायत्री प्रजापति को जेल से तलब किया था.
इस आदेश के अनुपालन में सोमवार को गायत्री को जेल से विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया था. ईडी के विशेष वकील कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक 26 अक्टूबर 2020 को विजिलेंस ने गायत्री के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. इसी आधार पर ईडी ने 14 जनवरी 2021 से जांच शुरु की.