लखनऊ:खनन घोटाले के आरोपी और बुलंदशहर के पूर्व जिलाधिकारी अभय सिंह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजधानी स्थित अपने कार्यालय पर बुलाकर पूछताछ की. इस दौरान आईएएस अधिकारी अभय सिंह से पिछले दिनों सीबीआई की छापेमारी के दौरान बरामद किए गए 47 लाख रुपये व संपत्ति के एवज में भरे गए इनकम टैक्स के संदर्भ में भी जानकारी इकट्ठा की गई है.
मामले की जानकारी देते संवाददाता. पिछले दिनों खनन घोटाले में संलिप्तता को लेकर सीबीआई ने अभय सिंह के घर पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान 47 लाख रुपये अभय के घर से बरामद हुए थे. एक और जहां ईडी ने अभय सिंह को बुलाकर पूछताछ की है तो वहीं अन्य आईएएस अधिकारी, जिनके यहां पिछले दिनों सीबीआई ने छापेमारी की थी, उनसे भी जल्द पूछताछ कर सकती है. मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने आईएएस अधिकारी अभय के साथ लंबी बातचीत की. इस दौरान आईएएस अधिकारी अभय सिंह ने अपनी सफाई देते हुए कई दस्तावेज भी पेश किए हैं. क्या है पूरा मामला
वर्ष 2013-14 में समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में एक साथ खनन घोटाले को अंजाम दिया गया था. एक जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल होने के बाद खनन घोटाला उजागर हुआ था. घोटाले के उजागर होने के बाद 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सीबीआई ने सक्रियता दिखाते हुए आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला सहित समाजवादी पार्टी के नेता के यहां छापेमारी की.
ये भी पढ़ें: उदय प्रताप सिंह पर FIR पर बोले अक्षय प्रताप सिंह, 'सम्मान के लिए करेंगे संघर्ष'
वहीं चुनाव के बाद कई आईएएस अधिकारियों के यहां सीबीआई ने छापेमारी की, जिसके बाद ईडी भी हरकत में आई और कई आईएएस अधिकारियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. इन्हीं मामलों की जांच करते हुए सीबीआई ने आईएएस अधिकारी अभय सिंह से पूछताछ की है.