लखनऊः प्रवर्तन निदेशालय के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह जल्द ही बीजेपी से अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत कर सकते हैं. उनको यूपी पुलिस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाना जाता है. वे जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय के ज्वाइंट डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि सूत्रों का कहना है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले राजेश्वर सिंह वर्तमान समय में प्रवर्तन निदेशालय में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया है और जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि वो बीजेपी के टिकट पर सुलतानपुर की किसी विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं.
राजेश्वर सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह आईपीएस अफसर हैं और यूपी पुलिस में लखनऊ में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात हैं. राजेश्वर सिंह का पूरा परिवार पुलिस सेवा से जुड़ा रहा है. उनके पिता रण बहादुर सिंह आईजी के पद पर रहे हैं. वो उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में अपनी पहचान रखते हैं. साल 2009 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर प्रवर्तन निदेशालय में उन्होंने पदभार ग्रहण किया था. कॉमनवेल्थ घोटाला, 2जी स्कैम सहित कई महत्वपूर्ण घोटालों को उजागर करने में राजेश्वर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.