उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खनन घोटाले से जुड़े आईएएस अभय सिंह के खिलाफ ED ने जारी किया समन - लखनऊ खबर

समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान प्रदेश के 13 जिलों में हुए खनन घोटाले को लेकर सीबीआई ने छापेमारी कर कई आईएएस अधिकारियों को घेरे में लिया है. वहीं इस घोटाले से जुड़े आईएएस अभय सिंह के खिलाफ ईडी ने समन जारी किया है.

आईएएस अभय सिंह के खिलाफ समन जारी.

By

Published : Sep 4, 2019, 12:14 PM IST

लखनऊः प्रदेश के 13 जिलों समेत फतेहपुर में हुए खनन घोटाले में मनी लॉन्ड्री की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशक ने फतेहपुर के पूर्व आईएएस अभय सिंह के खिलाफ समन जारी किया है. घोटाले से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ करने के लिए आईएएस अभय को शुक्रवार तक पेश होने के लिए कहा है.

आईएएस अभय सिंह के खिलाफ समन जारी.

इसे भी पढ़ें- ED के सामने पेश हुए डीके शिवकुमार, येदियुरप्पा पर बदले की राजनीति का आरोप

आईएएस अधिकारी अभय के साथ फतेहपुर और देवरिया के खनन विभाग से जुड़े कई अन्य बाबू को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले सीबीआई की कार्रवाई के आधार पर ईडी ने आईएएस अभय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें- डेमोक्रेसी की नई परिभाषा- ईडी, इनकम टैक्स और डर: अखिलेश यादव

पिछले दिनों सीबीआई की एक टीम ने आईएएस अभय सिंह के घर पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान अभय सिंह के घर से 49 लाख रुपये बरामद किए गए थे. बरामद की गई रकम को ईडी मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़कर देख रही है और इन रुपयों के बारे में आईएएस अधिकारी से पूछताछ करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details