लखनऊ : सीतापुर रोड स्थित फल व सब्जी मंडी लखनऊ की बड़ी मंडियों में से एक है. यहां बाराबंकी, उन्नाव व सीतापुर सहित आसपास के कई जिलों से किसान अपनी सब्जियों और फलों को बेचने पहुंचते हैं. गंदगी के चलते मंडी की दशा बेहद खराब है. मंडी प्रशासन को साफ सफाई बनाए रखने के लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ रही है.
इसके चलते मंडी प्रशासन की तरफ से अब एक नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. मंडी प्रशासन ईकोवोट वेस्ट कनवर्टर मशीन लगाने की तैयारी कर रहा है जो मंडी में फैली हुई गंदगी को साफ करने में मदद करेगा. इसके जरिए सड़े हुए फल व सब्जियों से ऑर्गेनिक खाद बनेगी.
बताते हैं कि मंडी में गंदगी की बदहाली को देखते हुए 15 जुलाई 2020 को मंडी प्रशासन की तरफ से मुंबई की मैसर्स आई सोक्लीन फिनकेम नाम की कंपनी को एक प्रस्ताव भेजा गया था. इस प्रस्ताव में एक इकोवोट ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर को मंडी परिसर में लगाने की मांग की गई थी.
इसके बाद इस मशीन को मुंबई से लाकर सीतापुर रोड स्थित मंडी लगाया गया. इस इकोवोट मशीन की लागत करीब 45 लाख है. इस मशीन के जरिए गंदगी से निपटने में मंडी प्रशासन को सहायता मिलेगी. साथ ही कम समय में मंडी को साफ-सुथरा बनाया जा सकेगा.