उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बजट पर आर्थिक विशेषज्ञ बीबी तिवारी की राय

उत्तर प्रदेश विधान मंडल के बजट सत्र के तहत 22 फरवरी को सरकार का बजट पेश हो रहा है. बजट में शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार क्या कुछ प्रावधान करेगी, इस पर विशेष नज़र है.

बजट पर आर्थिक विशेषज्ञ की राय
बजट पर आर्थिक विशेषज्ञ की राय

By

Published : Feb 19, 2021, 2:46 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधान मंडल के बजट सत्र के तहत 22 फरवरी को सरकार का बजट पेश हो रहा है. शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर बजट में कैसे प्रावधान होने चाहिए. इसको लेकर ईटीवी भारत में उत्तर प्रदेश के आर्थिक विशेषज्ञ प्रोफेसर बीबी तिवारी से खास बातचीत की गई.

बजट पर आर्थिक विशेषज्ञ बीबी तिवारी की राय

बजट पर आर्थिक विशेषज्ञ की राय

आर्थिक विशेषज्ञ प्रोफेसर बीबी तिवारी ने कहा कि सरकार ने हाल ही के सालों में पेश किये गये बजट में शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर तमाम तरह के प्रावधान किये हैं. बेटी पढ़ाओ योजना भी शुरू की गयी थी. अब उसी योजना को और आगे बढ़ाने की भी बात हो सकती है. अभी कोरोना का संकटकाल चल रहा है, ऐसी स्थिति में ऑफलाइन शिक्षा के साथ ऑनलाइन शिक्षा को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को कैसे मजबूत किया जाये, इस बात पर भी ध्यान देने की जरूरत है. शिक्षा में नवीन तकनीक का इस्तेमाल करते हुए शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाना है. उसको लेकर इस बजट में कई तरह के प्रावधान हो सकते हैं.

आर्थिक विशेषज्ञ बीबी तिवारी की राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details