लखनऊ: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल पर चुनाव आयोग के कार्रवाई से कांग्रेस संतुष्ट नहीं है. इस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के जहरीले भाषण के खिलाफ चुनाव आयोग को और कड़े कदम उठाने की जरूरत है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग ने भाजपा के नेताओं और केंद्र सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ जो कार्रवाई की है. उससे समाज बांटने वाली शक्तियां कमजोर नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों पर चुनाव आयोग को थोड़ा और सख्त होने की जरूरत है.