उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आपत्तिजनक बयान देनेवाले नेताओं पर चुनाव आयोग करे सख्त कार्रवाईः अजय कुमार लल्लू

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दिल्ली विधानसभा में बीजेपी नेताओं की बयानबाजी को आड़े हाथों लिया और चुनाव आयोग को आपत्तिजनक बयान देनेवाले नेताओं पर सख्त कार्रवाई की अपील की है.

ETV BHARAT
आपत्तिजनक बयान देनेवाले नेताओं पर चुनाव आयोग करे सख्त कार्रवाई.

By

Published : Jan 30, 2020, 3:05 PM IST

लखनऊ: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल पर चुनाव आयोग के कार्रवाई से कांग्रेस संतुष्ट नहीं है. इस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के जहरीले भाषण के खिलाफ चुनाव आयोग को और कड़े कदम उठाने की जरूरत है.

आपत्तिजनक बयान देनेवाले नेताओं पर चुनाव आयोग करे सख्त कार्रवाई.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग ने भाजपा के नेताओं और केंद्र सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ जो कार्रवाई की है. उससे समाज बांटने वाली शक्तियां कमजोर नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों पर चुनाव आयोग को थोड़ा और सख्त होने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें-

दिल्ली चुनाव में बीजेपी भाषा की मर्यादा भूल चुकी है. अगर केंद्र सरकार का मंत्री या सांसद ऐसे जहरीले भाषण करें तो चुनाव आयोग को सख्त कदम उठाना चाहिए. इन्हे सिर्फ चुनाव प्रचार से हटाने का फैसला काफी नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के लोग जहरीले भाषण करने और चुनाव के माहौल को सांप्रदायिक बनाने में माहिर हो चुके हैं.
- अजय कुमार लल्लू, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details