लखनऊ:राज्य के बड़े शहरों में हर रोज नए बार खुल रहे है. यहीं नहीं अन्य जिलों में भी बार को लेकर लोगों में काफी क्रेज है. लेकिन कई कठिन नियमों के चलते बार लाइसेंस लेने में समस्या आती थी. पर अब इस प्रक्रिया को अबाकरी विभाग ने आसान बना दिया है. जी हां मंगलवार को हुई कैबिनट बैठक में योगी सरकार ने आबकारी विभाग के दो प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए बार लाइसेंस के नियमों में बदलाव किए है.
अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने बताया कि बार लाइसेंस की स्वीकृति नियमावली 2022 में किए गए संशोधन को कैबिनट की मंजूरी मिल गई है. इससे बार का लाइसेंस लेना अब पहले से भी आसान होगा. नए नियम के मुताबिक बार लाइसेंस के लिए आवश्यक परिसर का क्षेत्रफल 200 वर्ग मीटर की जगह 100 वर्ग मीटर कुर्सी क्षेत्रफल कर दिया गया है. जबकि न्यूनतम 40 व्यक्तियों की बजाए 30 व्यक्ति की क्षमात से लोग बैठेंगे.
यह भी पढ़ें-मुजफ्फरनगरः घुड़चढ़ी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में दूूल्हे के बहनोई की मौत, भांजा घायल