लखनऊ : आगरा नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम जल्द शुरू होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा गया था. वहां से मंजूरी मिलने के बाद यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतमबुद्ध नगर को इस योजना को पूरा करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया है. यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी.
पर्यटन मंत्री की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री से आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे को नए विकसित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ने का आग्रह किया था. उनके आग्रह पर मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश जारी हुआ है. जारी निर्देश के अनुसार ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से कनेक्ट कर आने के लिए उप महाप्रबंधक (परियोजना) यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को निर्देश जारी किया गया था.