लखनऊ : राजधानी में गुरुवार की रात कल करीब सवा एक बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई है. भूकंप का केंद्र उत्तराखंड व नेपाल की सीमा के करीब 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. इसके कारण उत्तर प्रदेश में लखनऊ के अलावा लखीमपुर, सीतापुर, पीलीभीत, बरेली, बहराइच व आस-पास के इलाकों में झटके महसूस किए गए हैं.
लखनऊ विश्वविद्यालय के भूगोल विज्ञान विभाग के प्रोफेसर अजय आर्य ने बताया कि 'भूकंप उत्तराखंड व नेपाल के बॉर्डर पर आये भूकंप सेंट्रल थ्रस्ट के ऊपर आया है. यह जमीन से 10 किलोमीटर नीचे स्थित है. इसे शैलो डेप्थ फोकस या उथली गहराई का भूकंप कहते हैं, जो काफी खतरनाक होता है. इस भूकंप से उत्पन्न तरंगों को शाॅक वेब भी कहते हैं जो सॉलिड से सॉलिड सतह पर ट्रैवल करती हैं. जिससे उनकी गति कई गुना बढ़ जाती है. धरती पर होरिजेंटल और वर्टिकल दोनों तरह के कंपन्न महसूस किए जाते हैं, जिससे मकान दोनों दिशाओं में ऊपर नीचे हिलते हैं.'