उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Earthquak In North India : जानिए उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जिलों में भूकंप का क्या रहा हाल - जिलों में भूकंप

उत्तर भारत में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस (Earthquak In North India) किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. भूकंप के झटकों के बाद तत्काल राज्य सरकार ने विभिन्न जनपदों से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 8:44 PM IST

उत्तर भारत में मंगलवार को भूकंप के झटके

लखनऊ/आगरा : उत्तर प्रदेश में मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे आए भूकंप के झटकों (Earthquak In North India) के बाद तत्काल राज्य सरकार ने विभिन्न जनपदों से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की. सभी 75 जिलों की रिपोर्ट सरकार को पहुंच गई है. जिसमें यह जानकारी दी गई है कि किन जनपदों में भूकंप आया. कहां कितना नुकसान हुआ और कहां नुकसान नहीं हुआ. शासन को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 75 में से 30 जिलों में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किये. झटके महसूस किए जाने के बावजूद कहीं भी जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसके साथ ही बचे हुए 45 जिलों में लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस ही नहीं किया.

जारी रिपोर्ट


भूकंप को लेकर शासन को प्रेषित की गई इस रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वांचल से लेकर बुंदेलखंड तक 45 प्रमुख जिलों में भूकंप का असर नहीं दिखा ना ही किसी ने महसूस किया. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए जो मुख्य रूप से पश्चिम उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के जिले हैं. 30 जिलों में झटके महसूस जरूर किए गए, लेकिन सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से कहीं भी कोई नुकसान नहीं हुआ है. यह बात दीगर है कि लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि किसी भी तरह के पैनिक की कोई जरूरत नहीं है. लोगों को भूकंप की दशा में सावधानी बरतने और आतंक कितना होने की सलाह दी गई है.

उत्तर भारत में मंगलवार को भूकंप के झटके


आगरा में भी मंगलवार दोपहर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. भूकंप के झटके लगने पर दहशत में लोग अपने घर और कार्यालय से बाहर निकल आए. व्यावसायिक क्षेत्र संजय प्लेस में मंगलवार दोपहर लोगों ने दो बार करीब 2:55 बजे भूकंप के झटके महसूस किए. घर में छत का पंखा हिलने लगा, जिससे लोग दहशत में आ गए. लोग घरों से बाहर निकल आए. कार्यालय में काम करने वाले लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए तो वे भी डर कर सड़क पर आ गए. गनीमत यह रही कि, आगरा में भले ही भूकंप के झटके महसूस हुए, लेकिन किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

उत्तर भारत में मंगलवार को भूकंप के झटके

प्रतीक सेंटर के एक कार्यालय में काम करने वाले पुष्पेंद्र दक्ष ने बताया कि, 'दोपहर करीब 2:53 बजे कुर्सी हिलने लगी. भूकंप के झटके महसूस हुए तो कार्यालय से हम सब निकल कर बाहर आ गए. ललित कुमार ने बताया कि, हम कार्यालय में काम कर रहे थे, तभी अचानक से कुर्सी हिल गईं. ऐसा लगा कि, बिल्डिंग भी हिल रही है तो सभी बाहर निकल आए. बाद में जब न्यूज पर देखा तो पता चला कि, भूकंप आया था. ऐसे ही फरजाना, लताकुंज, दीवानी, एमजी रोड और अन्य क्षेत्र में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए.

यह भी पढ़ें : Earthquake : Lucknow व NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानिए कितनी थी तीव्रता

यह भी पढ़ें : Earthquake In North India : उत्तर भारत में कांपी धरती, काफी देर तक लगे जोरदार झटके, भूकंप का केंद्र नेपाल

Last Updated : Oct 3, 2023, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details