लखनऊ/आगरा : उत्तर प्रदेश में मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे आए भूकंप के झटकों (Earthquak In North India) के बाद तत्काल राज्य सरकार ने विभिन्न जनपदों से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की. सभी 75 जिलों की रिपोर्ट सरकार को पहुंच गई है. जिसमें यह जानकारी दी गई है कि किन जनपदों में भूकंप आया. कहां कितना नुकसान हुआ और कहां नुकसान नहीं हुआ. शासन को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 75 में से 30 जिलों में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किये. झटके महसूस किए जाने के बावजूद कहीं भी जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसके साथ ही बचे हुए 45 जिलों में लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस ही नहीं किया.
भूकंप को लेकर शासन को प्रेषित की गई इस रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वांचल से लेकर बुंदेलखंड तक 45 प्रमुख जिलों में भूकंप का असर नहीं दिखा ना ही किसी ने महसूस किया. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए जो मुख्य रूप से पश्चिम उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के जिले हैं. 30 जिलों में झटके महसूस जरूर किए गए, लेकिन सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से कहीं भी कोई नुकसान नहीं हुआ है. यह बात दीगर है कि लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि किसी भी तरह के पैनिक की कोई जरूरत नहीं है. लोगों को भूकंप की दशा में सावधानी बरतने और आतंक कितना होने की सलाह दी गई है.
आगरा में भी मंगलवार दोपहर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. भूकंप के झटके लगने पर दहशत में लोग अपने घर और कार्यालय से बाहर निकल आए. व्यावसायिक क्षेत्र संजय प्लेस में मंगलवार दोपहर लोगों ने दो बार करीब 2:55 बजे भूकंप के झटके महसूस किए. घर में छत का पंखा हिलने लगा, जिससे लोग दहशत में आ गए. लोग घरों से बाहर निकल आए. कार्यालय में काम करने वाले लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए तो वे भी डर कर सड़क पर आ गए. गनीमत यह रही कि, आगरा में भले ही भूकंप के झटके महसूस हुए, लेकिन किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.