लखनऊः चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इससे रेलवे की आय में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन स्टेशन के विकास का जो खाका तैयार किया गया है उस पर कोई काम नहीं हो रहा है. निश्चित समय पर चारबाग का अपग्रेडेशन प्रारंभ तक नहीं हो पाया है. हालांकि, रेलवे अधिकारियों का दावा है कि सेकेंड एंट्री की तरफ से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, पर ये कब होगा, इसकी कोई सूचना नहीं है.
दरअसल, रेलवे बोर्ड की तरफ से स्टेशन अपग्रेडेशन योजना के तहत लखनऊ में उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन और पूर्वाेत्तर के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के विकास का खाका तैयार किया गया. दोनों स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार करने के लिए बजट भी आवंटित किया गया. गोमतीनगर स्टेशन का विकास लगातार आगे बढ़ रहा है, लेकिन चारबाग रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन महज भूमि पूजन तक ही सीमित रह गया है.
एनबीसीसी ने साथ छोड़ा और आरएलडीए को जिम्मेदारी दी गई. मॉडल बदलकर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप लाया गया, लेकिन काम शुरू नहीं हो सका. यह स्थिति तब है, जब चारबाग स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. उनसे होने वाली आय में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन अपग्रेडेशन प्रारंभ नहीं किया जा पा रहा है.