उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए साल का तोहफा : अब डाकघरों से मिलेंगे E-Stamp, यूपी के 11 जिलों में होगी शुरुआत - कालाबाजारी और फर्जीवाड़े पर अंकुश

स्टांप की कालाबाजारी व फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने के लिए नई पहल (post offices of 11 districts in UP) की गई है. नए साल से अब डाकघरों में जनता को ई स्टाम्प की सुविधा मिल सकेगी. लखनऊ के जीपीओ डाकघर सहित प्रदेश के 11 अन्य चिन्हित डाकघरों में ई- स्टांप सेवाएं शुरू होंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 5:10 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 5:16 PM IST

प्रदेश के 11 अन्य चिन्हित डाकघरों में ई-स्टांप सेवाएं होंगी

लखनऊ : यूपी के स्टाम्प विभाग, भारतीय डाक विभाग और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन के बीच हुए करार के बाद नए साल में जनता को डाकघरों में अब ई स्टाम्प की सुविधा मिल सकेगी. इससे ई स्टाम्प में होने वाली कालाबाजारी और फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाया जा सकेगा. यह सुविधा को ई-गवर्नेस और डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. नए साल यानी एक जनवरी से राजधानी लखनऊ के जीपीओ डाकघर सहित प्रदेश के 11 अन्य चिन्हित डाकघरों में ई-स्टांप सेवाएं शुरू होंगी.

प्रदेश के 11 अन्य चिन्हित डाकघरों में ई-स्टांप सेवाएं होंगी


एमओयू साइन :स्टाम्प विभाग और भारतीय डाक विभाग, यूपी पोस्टल सर्कल और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच इसको लेकर एक एमओयू साइन किया गया है, इससे सार्वजनिक सेवाओं को जनता तक पहुंचाना आसान होगा. इस योजना के अंतर्गत डाकघरों को अब डीओपी नेटवर्क के माध्यम से ई-स्टाम्पों की बिक्री के लिए अधिकृत संग्रह केंद्र (एसीसी) के रूप में चिन्हित किये गए हैं. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह सुविधा लखनऊ स्थित जीपीओ में शुरू होगी. डाक विभाग और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच स्टाम्प राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल और बी. सेल्वाकुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल की मौजूदगी में समझौता हुआ. इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल, मुख्यालय परिक्षेत्र डाक विवेक कुमार दक्ष, डॉ रूपेश कुमार, आईजी स्टाम्प और पंजीकरण मुख्य रूप से उपस्थित रहे. साथ ही डाक विभाग की तरफ से सुशील कुमार तिवारी चीफ पोस्टमास्टर लखनऊ जीपीओ व स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के मनुराज राय ने समझौते पर हस्ताक्षर किये.


पायलट प्रोजेक्ट में यह 11 डाकघरों में शुरू होगी सुविधा :यह सेवा एक जनवरी से प्रदेश के 11 चिन्हित डाकघरों जीपीओ लखनऊ, सेक्टर 34 गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद प्रधान डाकघर, कानपुर प्रधान डाकघर, कलेक्ट्रेट उप डाक घर आगरा, प्रयागराज कचेहरी प्रधान डाकघर, वाराणसी कचेहरी उप डाकघर, गोरखपुर कचेहरी उप डाकघर, मेरठ कचेहरी मुख्य डाक घर, सहारनपुर प्रधान डाक घर, बिजनौर प्रधान डाकघर में e-Stamp की सेवा शुरू की जाएगी.

पोस्टमास्टर जनरल मुख्यालय परिक्षेत्र डाक विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि 'ई-गवर्नेस और डिजिटल इंडिया की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है. दुनिया के अग्रणी डाक नेटवर्क के तौर पर ई-स्टांप शुरू करने और बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार के साथ यह एक अभूतपूर्व साझेदारी की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है. यह पहल डिजिटल इंडिया मुहिम को बढ़ावा देने और पारदर्शी लेनदेन की सुविधा प्रदान की जा सकेगी. साथ ही डाकघरों के माध्यम से ई-स्टांप की आमजनों तक पहुंच आसानी से हो सकेगी.'

यह भी पढ़ें : डाकघर से बनेंगे जीवित प्रमाण पत्र, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू

यह भी पढ़ें : डाक विभाग की पहल, इस नवरात्रि पर बेटियों को उपहार में दें 'सुकन्या समृद्धि खाता', डायल करें ये नंबर

Last Updated : Dec 23, 2023, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details