लखनऊ : यूपी के स्टाम्प विभाग, भारतीय डाक विभाग और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन के बीच हुए करार के बाद नए साल में जनता को डाकघरों में अब ई स्टाम्प की सुविधा मिल सकेगी. इससे ई स्टाम्प में होने वाली कालाबाजारी और फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाया जा सकेगा. यह सुविधा को ई-गवर्नेस और डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. नए साल यानी एक जनवरी से राजधानी लखनऊ के जीपीओ डाकघर सहित प्रदेश के 11 अन्य चिन्हित डाकघरों में ई-स्टांप सेवाएं शुरू होंगी.
एमओयू साइन :स्टाम्प विभाग और भारतीय डाक विभाग, यूपी पोस्टल सर्कल और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच इसको लेकर एक एमओयू साइन किया गया है, इससे सार्वजनिक सेवाओं को जनता तक पहुंचाना आसान होगा. इस योजना के अंतर्गत डाकघरों को अब डीओपी नेटवर्क के माध्यम से ई-स्टाम्पों की बिक्री के लिए अधिकृत संग्रह केंद्र (एसीसी) के रूप में चिन्हित किये गए हैं. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह सुविधा लखनऊ स्थित जीपीओ में शुरू होगी. डाक विभाग और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच स्टाम्प राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल और बी. सेल्वाकुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल की मौजूदगी में समझौता हुआ. इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल, मुख्यालय परिक्षेत्र डाक विवेक कुमार दक्ष, डॉ रूपेश कुमार, आईजी स्टाम्प और पंजीकरण मुख्य रूप से उपस्थित रहे. साथ ही डाक विभाग की तरफ से सुशील कुमार तिवारी चीफ पोस्टमास्टर लखनऊ जीपीओ व स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के मनुराज राय ने समझौते पर हस्ताक्षर किये.
पायलट प्रोजेक्ट में यह 11 डाकघरों में शुरू होगी सुविधा :यह सेवा एक जनवरी से प्रदेश के 11 चिन्हित डाकघरों जीपीओ लखनऊ, सेक्टर 34 गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद प्रधान डाकघर, कानपुर प्रधान डाकघर, कलेक्ट्रेट उप डाक घर आगरा, प्रयागराज कचेहरी प्रधान डाकघर, वाराणसी कचेहरी उप डाकघर, गोरखपुर कचेहरी उप डाकघर, मेरठ कचेहरी मुख्य डाक घर, सहारनपुर प्रधान डाक घर, बिजनौर प्रधान डाकघर में e-Stamp की सेवा शुरू की जाएगी.