लखनऊ : मदरसा शिक्षा बोर्ड से जुड़े विभिन्न कोर्सों में अब ई-लर्निंग ऐप (MELA) के माध्यम से पढ़ाई होगी. सोमवार को समाज कल्याण निदेशालय के सभागार में राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने (MELA) ऐप की लॉन्चिंग की. इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण के राज्य मंत्री दानिश आजाद आदि मौजूद रहे. धर्मपाल सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार सबका साथ सबका विकास पर भरोसा रखते हुए प्रदेश में अल्पसंख्यकों के कल्याण में जुटी हुई है. ई-लर्निंग ऐप के माध्यम से विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी.
राज्य मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मुस्लिम युवाओं के लिए बहुत ही आधुनिक सोच रखती है. ई-लर्निंग ऐप उसकी ही एक कड़ी है. इसके अलावा मदरसों में विज्ञान, अंग्रेजी, गणित व कंप्यूटर का ज्ञान देकर विद्यार्थियों की तरक्की में और योगदान दिया जा रहा है.
मदरसों में अब होगी ई-लर्निंग ऐप (MELA) से पढ़ाई, मेधावियों को किया सम्मानित - मिला ईनाम
मदरसा शिक्षा बोर्ड से जुड़े विभिन्न कोर्सों में अब ई-लर्निंग ऐप (MELA) के माध्यम से पढ़ाई होगी. सोमवार को समाज कल्याण निदेशालय के सभागार में राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने ऐप को लांच किया.
इनको मिला नगद ईनाम और टेबलेट :एमयू कैफ खान (कानपुर), मोहतरमा गुलशन (कासगंज), फैसल (कासगंज), शिफा, अंजुम, नेहा (अयोध्या), मंतशा (कानपुर), सूफिया, गुलाम, मुर्सलीन (प्रतापगढ़), मोहम्मद अजहर (कासगंज), मोहम्मद अकरम, आबिद, तराना खान, जेबा बानो (आजमगढ़), ताईद जहरा (आजमगढ़), मिहनाज अली (महाराजगंज), सद्दाम हुसैन (महराजगंज) और अन्य.
ये भी पढ़ें : योगी सरकार के 100 दिन: रोज हुए 5 एनकाउंटर, माफियाओं पर टूटा कहर
इतना मिला ईनाम : मदरसा शिक्षा बोर्ड से जुड़े मेधावियों को प्रशस्ति पत्र, ₹100000 व ₹51000 नगद और टेबलेट देकर भी सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले मेधावियों में लड़कियों की बड़ी संख्या थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप