लखनऊ: कोई सोच भी नही सकता है कि जो ई-एफआईआर लोगों के लिए मददगार साबित होती है. वही ई-एफआईआर किसी का बैंक अकाउंट खाली करने के लिए साइबर क्रिमनल्स के लिए वरदान साबित हो रही है. साइबर अपराधी आए दिन ठगी करने के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. फोन करके बहाने से ओटीपी पूछने व लिंक भेजकर धोखाधड़ी करने को लेकर लोग जागरूक होने लगे तो साइबर अपराधियों ने नया तरीका इजाद कर लिया है. अब साइबर ठग शिकार के मोबाइल का सिम खो जाने की ई-एफआईआर कराते हैं, उसके आधार पर डुप्लीकेट सिम निकलवाते हैं और उसके बाद चंद मिनटों में बैंक खाता खाली कर देते हैं.
केस-1ःलखनऊ में अलीगंज के चांद गार्डन के दिव्यांश सिंह के एकाउंट से साइबर ठगों ने 16 लाख रुपये चपत कर लिए. उन्होंने बताया कि 3 जून को जब वह बैंक खाते का बैलेंस चेक किया तो पता चला कि किसी ने उनके पैसे निकाल लिए हैं. दिव्यांश ने बताया कि थोड़ी देर बाद जब उन्होंने अपने पिता व भाई के बैंक खाते की जांच की तो पता चला कि उनके खाते से भी पैसे भी निकाल लिए गए थे. साइबर ठगों ने तीनों बैंक खातों से कुल 16.04 लाख रुपये निकाल लिए. पीड़ित ने बैंक से संपर्क किया और बताया कि ठगों ने 31 मई को नेट बैंकिंग के जरिए पैसे निकाल लिए है. इसमें उनके बीएसएनएल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया था.
केस-2ःसरोजनीनगर के दारोगा खेड़ा के रहने वाले विकास शुक्ला के एकाउंट में डेढ़ लाख रुपये थे. 20 जनवरी को उन्होंने अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि उनके खाते में महज 3 हजार रुपये ही बचे है. विकास के एकाउंट से भी उनके बीएसएनएल नंबर का प्रयोग कर ठगों ने नेट बैंकिंग के जरिये पैसे निकाल लिए थे.
कैसे होती है ठगीःसाइबर एक्सपर्ट राहुल मिश्रा के मुताबिक दोनों ही मामलों में साइबर ठगों ने पीड़ितों के आधार कार्ड को हासिल किया होगा. उसके बाद उन्होंने अपने शिकार की रेकी की, उनके मोबाइल नंबर व डेबिट कार्ड की जानकारी खंगाली होगी. इसके बाद पीड़ितों के खातों से संबधित मोबाइल नंबर खो जाने की ई-एफआईआर दर्ज की और उसके बाद आधार कार्ड के आधार पर बीएसएनएल ऑफिस से नया सिम निकलवा लिया. जिसके बाद साइबर ठगों ने इंटरनेट बैंकिंग के जरिये खाता खाली कर दिया.
इसे भी पढ़े-70 साल के डॉक्टर को दूसरी शादी की चाहत पड़ी महंगी, 1.80 करोड़ की ठगी