लखनऊ: 'कोविड-19 अप्रसार एवं बचाव अभियान' के तहत स्वच्छता एवं पौधरोपण के महत्व को समझाने के लिए एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स के लिए वाट्सऐप पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्वच्छ भारत अभियान, ई-कचरा प्रबंधन, पौधारोपण, स्लोगन लेखन, कविता लेखन और पोस्टर प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया.
लखनऊ: कोविड-19 महामारी पर जागरूकता के लिए हुई ई-प्रतियोगिता
यूपी की राजधानी लखनऊ में 'कोविड-19 अप्रसार एवं बचाव अभियान' के तहत एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स के लिए ई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्वच्छ भारत अभियान, ई-कचरा प्रबंधन, पौधारोपण, स्लोगन लेखन, कविता लेखन और पोस्टर प्रतियोगिता में गर्ल्स कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
कोविड-19 बचाव ई प्रतियोगिता
स्लोगन लेखन
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय और लखनऊ से सम्बद्ध एनसीसी 20 यूपी गर्ल्स बटालियन लेफ्टिनेंट डॉ. राजश्री (एसोसिएट एनसीसी अधिकारी) की ओर से किया गया. प्रतियोगिता में एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में उपलब्धि पाल, नेहा साहनी, रिया सिंह, हर्षिता सिंह, हर्षिता गौतम, कोमल वर्मा, रानी गिरी, दीक्षा सिंह, दुर्गेश मिश्रा ने भाग लिया.