उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेपरलेस होगी योगी कैबिनेट, आज मंत्रियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण - लखनऊ ताजा समाचार

उत्तर प्रदेस सरकार पूरी तरह से अपनी कैबिनेट को पेपर लेस बनाने को लेकर तत्पर है. दो फरवरी को सीएम योगी के आवास पर एक बैठक बुलाई गई है. इसमें सरकार के मंत्रियों के साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. इस बैठक में सभी लोगों को ई-कैबिनेट के बारे मे प्रशिक्षण दिया जाएगा.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Feb 2, 2021, 12:57 AM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर 2 फरवरी को ई-कैबिनेट प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मंत्रियों के साथ ही वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. मंत्रियों और अधिकारियों को ई-कैबिनेट के बारे में जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाएगा.

यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि ई-कैबिनेट व्यवस्था लागू हो जाने के बाद मंत्रिपरिषद की कार्यवाही पेपर लेस हो जाएगी. राज्य सरकार के इस कदम से ई-गवर्नेन्स तथा ई-ऑफिस को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मिनिमम गवर्नमेण्ट, मैक्सिमम गवर्नेन्स' के संकल्प के अनुरूप कार्यों को सम्पादित करने में सुगमता व तेजी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details