लखनऊ: एलडीए की विभिन्न योजनाओं में खाली दुकानों, स्टोर और हाॅल का ई-नीलामी (E-auction of vacant shops and halls of Lucknow Development Authority) अब 26 अक्टूबर को होगी. प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में स्थित लगभग 600 दुकानों, स्टोर एवं हाॅल को इस नीलामी में बेचा जाएगा.
एलडीए की योजनाओं में रिक्त दुकानों एवं हाॅल की ई-नीलामी 26 अक्टूबर को होगी - उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी
लखनऊ एलडीए की विभिन्न योजनाओं में रिक्त दुकानों एवं हाॅल की ई-नीलामी अब 26 अक्टूबर (Lucknow Development Authority Schemes E-auction) को होगी. इस बात की जानकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने दी.
![एलडीए की योजनाओं में रिक्त दुकानों एवं हाॅल की ई-नीलामी 26 अक्टूबर को होगी Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-09-2023/1200-675-19626113-thumbnail-16x9-image.jpg)
Lda अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा लखनऊ विकास प्राधिकरण Lucknow Development Authority Lucknow Development Authority Schemes उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी E auction of vacant shops and halls
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 28, 2023, 10:54 AM IST