उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश कार्यालय में रंगाई-पुताई का कार्य शुरू, जानें क्या है वजह - etv bharat up news

लखनऊ में राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश कार्यालय में रंगाई-पुताई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. पार्टी के कार्यकर्ताओं के मुताबिक, शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें प्रदेश कार्यालय को चमकाने के निर्देश दिए गए हैं.

etv bharat
राष्ट्रीय लोक दल

By

Published : Mar 5, 2022, 7:42 PM IST

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव में 7 मार्च को आखिरी चरण का मतदान होना है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां रोड शो और जनसभाएं कर वोटरों को लुभाने का काम कर रही हैं. इसी बची राजधानी में राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश कार्यालय से कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं.

राष्ट्रीय लोक दल

इसमें साफ देखा जा सकता है कि सपा के साथ चुनाव लड़ रही राष्ट्रीय लोकदल मतगणना से पहले ही सरकार में आने की तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में रालोद के प्रदेश कार्यालय को युद्ध स्तर पर दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. कार्यालय की पुरानी दीवारों पर प्लास्टर व रंगाई-पुताई कराई जा रही है.

जानें आखिरी बार कब हुई थी रंगाई-पुताई

मयावती और मुलायम सिंह यादव हमेशा से ही यूपी में राष्ट्रीय लोकदल के सहयोगी रहे हैं. साल 2003 से 2005 के बीच मुलायम सरकार में रालोद के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह चौहान सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण मंत्री बने थे.

उस दौरान पार्टी के प्रदेश कार्यालय को सजाया गया था. हालांकि 2005 के बाद अब 17 साल बाद एक बार फिर पार्टी कार्यालय में जोर शोर से तैयारियां की जा रहीं हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं के मुताबिक, शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें प्रदेश कार्यालय को चमकाने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: 7वें चरण में कांग्रेस को इन उम्मीदवारों से है जीत की उम्मीद, पढ़ें पूरी खबर


गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय की देखरेख राज्य संपत्ति विभाग करता है. प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र के मुताबिक पार्टी के तरफ से कई बार विभाग के साथ कार्यालय में रंगाई पुताई के लिए कहा गया लेकिन विभाग ने उनकी एक न सुनी. अब पार्टी खुद अपने कार्यालय में रंग रोगन का कार्य करवा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details