लखनऊः प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए आगामी त्योहारों तक होमगार्डों की सेवा जारी रहेंगी. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने पत्र जारी कर प्रमुख सचिव होमगार्ड विभाग अपर पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया है कि आगामी पर्व एवं त्योहार के चलते गृह विभाग के बजट से वर्तमान में चल रही व्यवस्था ऐसे ही चलती रहेगी.
जारी रहेगी 25 हजार होमगार्ड की ड्यूटी, अपर मुख्य सचिव गृह ने जारी किए निर्देश - जारी रहेगी 25 हजार होमगार्ड की ड्यूटी
पिछले दिनों पुलिस विभाग ने एक पत्र जारी कर उत्तर प्रदेश की पुलिस में तैनात 25 हजार होमगार्डों की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया था. उसके बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पत्र जारी कर आगामी त्योहारों तक होमगार्डों की सेवा जारी रखने के निर्देश दिए हैं.
ऐसे में वे 25 हजार होमगार्ड, जिनके ऊपर खतरा मंडरा रहा था, उनकी सेवाएं अग्रिम आदेश तक जारी रहेंगी. साथ ही यह निर्देश भी जारी किए गए हैं कि होमगार्ड विभाग में उपलब्ध बजट की सीमा तक समस्त होमगार्ड स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई जाएगी.
बताते चलें हाईकोर्ट के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस में तैनात होमगार्ड को मिलने वाला भत्ता पुलिस विभाग के बराबर कर दिया गया था. जिसके तहत उन्हें प्रतिदिन 600 रुपये का भुगतान किया जाना था. बढ़े हुए खर्च के चलते पुलिस विभाग के बजट पर असर पढ़ रहा था, जिसके चलते पुलिस विभाग ने उत्तर प्रदेश की पुलिस में तैनात 25 हजार होमगार्डों की सेवा समाप्त करने का फैसला लिया था.
उसके बाद होमगार्ड एसोसिएशन ने इसका विरोध किया था. वहीं चर्चाएं भी उठी थी कि अगर 25 हजार होमगार्ड उत्तर प्रदेश की पुलिस से सेवानिवृत्त कर दिया गए, तो सुरक्षा व्यवस्था ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होगी. इसी सब के बीच अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए होमगार्डों की सेवा को जारी रखने का निर्देश दिया है.