नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में फंसे मजदूर घर पहुंचने की आस लेकर रात के अंधेरे में निकल रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला आरके पुरम से सामने आया, जहां मजदूर उत्तर प्रदेश के बनारस के लिए पैदल ही चल पड़े. इनका कहना था कि अब उनके पास काम नहीं है तो दिल्ली में खाना और रहना दोनों ही मुश्किल हो रहा है.
अंधेरे में पलायन को मजबूर हुए मजदूर, दिल्ली से बनारस को निकले पैदल - During lockdown Workers going to homes in night from delhi
लॉकडाउन के कारण राजधानी में फंसे मजदूर अब रात के समय में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आरके पुरम में देखने को मिला, जहां प्रवासी मजदूर बनारस के लिए पैदल ही निकल पड़े थे. इनका कहना था कि इन लोगों का अब बिना पैसे और खाने के यहां रहना मुश्किल हो रहा है.
अंधेरे में पलायन को मजबूर हुए मजदूर
टूट रहा सब्र का बांध
वहीं सरकार जरूरतमंदों की सहायता के दावे तो करती है, पर वह सब ऊंट के मुंह मे जीरे वाली कहावत साबित होते हैं. दूसरी ओर लगातार बढ़ रहे लॉकडाउन से मजदूरों का सब्र टूटने लगा है, जिस कारण वह रात के अंधेरे में ही घर के लिए निकले पर मजबूर हो रहे हैं.