उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: हत्या से पहले दुर्गेश यादव की जमकर हुई थी पिटाई, वीडियो वायरल - durgesh yadav

यूपी की राजधानी लखनऊ में पैसे के लेन-देन को लेकर बुधवार को दुर्गेश यादव की हत्या कर दी गयी. अब दुर्गेश यादव को गोली मारने से पहले का एक वीडियो सामने आया है. इसमें दुर्गेश यादव को मनीष यादव, पलक ठाकुर और उसके साथियों द्वारा पीटते हुए देखा जा सकता है.

गोली मारने से पहले दुर्गेश यादव की आरोपियों ने की थी पिटाई
गोली मारने से पहले दुर्गेश यादव की आरोपियों ने की थी पिटाई

By

Published : Sep 3, 2020, 11:18 AM IST

Updated : Sep 3, 2020, 1:05 PM IST

लखनऊ:प्रदेश की राजधानी मेंबुधवार सुबह दुर्गेश यादव नामक व्यक्ति को मनीष यादव और उसके कुछ साथियों ने गोली मार दी. वारदात के बाद दुर्गेश यादव को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. गोली मारने से पहले दुर्गेश यादव को आरोपियों ने 45 मिनट तक जमकर पीटा था. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल.

वारदात की खास बातें-

  • बुधवार सुबह दुर्गेश यादव को पैसे के लेन-देन को लेकर गोली मारी गई थी.
  • गोली मारने से पहले हुई मार-पीट का वीडियो वायरल हो रहा है.
  • पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा चल रहा था.

राजधानी लखनऊ में बुधवार की सुबह पीजीआई कोतवाली के अंतर्गत आने वाले बरौली के सेक्टर 14 में हुई इस वारदात की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में घर से कुछ दस्तावेज मिले थे, जिससे पुलिस ने अनुमान लगाया कि नौकरी दिलाने के नाम पर घर में फर्जीवाड़ा चल रहा था.

जानकारी के अनुसार दुर्गेश यादव गोरखपुर का रहने वाला था जो कि एक हिस्ट्रीशीटर था. बुधवार को मनीष यादव और उसके साथियों के साथ पैसे के लेनदेन में दुर्गेश यादव की झड़प हो गई थी, जिसके बाद दुर्गेश यादव को मनीष यादव और उसके साथियों ने जमकर पीटा. इस पूरे वीडियो में एक महिला को भी देखा जा सकता है, जिसका नाम पलक ठाकुर है. दुर्गेश यादव की हत्या से पहले की गई पिटाई का वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि पलक ठाकुर, मनीष यादव और उसके साथी मिलकर दुर्गेश यादव को पीट रहे हैं. वहीं पलक ठाकुर पैसे के लेनदेन की बात भी कर रही है.

Last Updated : Sep 3, 2020, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details