लखनऊ :राजधानी के गोमती नगर विस्तार में प्रतिवर्ष होने वाली राजराजेश्वरी भगवती श्रीश्री दूर्गा मां की पूजा इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण कोलकाता से हो रही है. लखनऊ के भक्त वर्चुअल विधिविधान से पूजा में शामिल हो रहे हैं.
दरअसल, गोमती नगर विस्तार महासमिति के सचिव उमाशंकर दुबे ने बताया कि गोमती नगर विस्तार सेक्टर-4 सेंट्रल पार्क में वरदान खंड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से प्रतिवर्ष नवरात्र में बंगाल के तर्ज पर माता की पूजा होती थी. इस आयोजन में पंडित जी एवं उनकी पूरी टीम कोलकाता से आते थे. लेकिन कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए न तो पंडित जी का आना सम्भव हो सका और न ही प्रशासन ने पंडाल लगाने की अनुमति दी. विस्तार में प्रतिवर्ष हो रही पूजा ब्रेक न हो और लखनऊ की जनता कोरोना प्रोटोकॉल के साथ आयोजन में शामिल हो सकें, इसको लेकर आयोजकों ने अनोखी पहल की है.